हल्द्वानी: बैंड, बाजा और बरात, पीछे-पीछे रेंगा पूरा यातायात

हल्द्वानी: बैंड, बाजा और बरात, पीछे-पीछे रेंगा पूरा यातायात

हल्द्वानी, अमृत विचार। मुश्किलों से जूझ रहे यातायात को बरातों ने बेपटरी कर दिया है। मंगलवार को भी रामपुर हाईवे पर बैंड-बाजा के साथ निकल रही बरात के पीछे पूरा यातायात रेंगता रहा, लेकिन पुलिस ने सुध ली और न ही नाच रहे बरातियों पर असर पड़ा। 

बरात की वजह से प्रभावित होने वाले यातायात को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने कुछ माह पहले एक गाइड लाइन जारी की थी। पुलिस गाइड लाइन का पालन नहीं करा सकी और बराती इसका पालन करना उचित नहीं समझते। मंगलवार की रात रामपुर रोड पर शकुतंलम बैंक्वेट हॉल के पास एक बरात हाईवे से जा रही थी।

दूल्हे के दोस्त, रिश्तेदार और करीबी बैंड-बाजे की धुन पर थिरक रहे थे और पीछे वाहनों की लंबी कतार चल रही थी। लोग हार्न बजा रहे थे, लेकिन बरातियों पर कोई असर नहीं पड़ रहा था। बरात जब सड़क से उतर कर मंडल के लिए मुड़ी तब जाकर यातायात सामान्य हुआ और इस दौरान करीब आधे घंटे तक लोगों के वाहन बारात के पीछे रेंगते रहे। एसपी क्राइम डॉ.जगदीश चंद्र ने बताया कि इस तरह की शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। 

सड़क के साथ किया फुटपाथ पर कब्जा
हल्द्वानी : बरातियों ने सिर्फ सड़क कब्जा नहीं की थी, बल्कि फुटपाथ भी कब्जा लिया था जिसके चलते सड़क पर चलने वालों को और परेशान हुई। दरअसल, पार्किंग की व्यवस्था बैंक्वेट हॉल में होनी चाहिए और अधिकांश में है भी, बावजूद इसके बरातियों ने रामपुर रोड पर फुटपाथ पर वाहन पार्क किए। इसकी जिम्मेदारी बैंक्वेट हॉल मालिक की होती है कि वो वाहनों को पार्किंग में ही पार्क कराए, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। 

दावा था, जाम लगा तो दर्ज करेंगे केस
हल्द्वानी : साहब बदले तो सिस्टम ने काम करने का तरीका बदल दिया। पिछले वर्ष दिसंबर में तत्कालीन एसएसपी पंकज भट्ट ने बैठक कर बैंक्वेट हॉल, बैंड और डीजे संचालकों को कड़े निर्देश दिए थे। कहा था कि अगर बरात की वजह से जाम लगा तो मुकदमा दर्ज होगा। स्पष्ट भी किया था कि इसके लिए न तो जांच होगी और न पूछताछ। निर्देश ये भी थे कि न कोई हर्ष फायरिंग करेगा और न ही आतिशबाजी।