हरदोई : जाति बदल कर की शादी, कांस्टेबल, स्टाफ नर्स और एक शिक्षिका समेत 7 लोगों पर केस दर्ज

हरदोई, अमृत विचार। लखनऊ अप-डाउन करने वाली युवती से जाति बदल कर उससे जबरन शादी करने और फिर नशा दे कर संबंध बनाते हुए बनाए गए वीडियो को वायरल करने की धमकी दिए जाने के मामले को पुलिस ने एक-तरफा समझौता करा कर सारा कुछ यूं ही निपटा दिया। पुलिस ने ऐसा बाराबंकी में तैनात कांस्टेबिल की हमदर्दी में किया। लेकिन बात एडीजीपी तक पहुंच गई। जिसके चलते माधौगंज पुलिस को आरोपी कांस्टेबिल के अलावा स्टाफ नर्स और एक शिक्षिका समेत 7 लोगों के खिलाफ धारा 376/342/506/120-बी/ धारा 67 के तहत केस दर्ज किया है।
बताया गया है कि माधौगंज थाने के देवीदीन पुरवा पोस्ट अटवा अली मर्दानपुर की रहने वाली युवती लखनऊ में नौकरी करती थी।उसका रोज़ का आना-जाना होता था। उसी दौरान कछौना कोतवाली के कुसहा निवासी राजेश मांझी पुत्र मदन मांझी उसे बालामऊ जंक्शन पर मिला,उसने अपने को ब्राह्मण बता कर युवती से दोस्ती की और फिर अपनी बहनों से दोस्ती कराई। युवती का कहना है राजेश के घर वालों ने उससे शादी करने को कहा, लेकिन उसने अपने घर वालों का हवाला देते हुए मना कर दिया। उसके बाद राजेश की बहनें रेखा और ममता ने उसके और भी नज़दीक आ गई। राजेश ने अपने घर वालों की सांठगांठ से उसे किसी चीज़ में कोई नशीली चीज़ दे कर पहले तो उसके साथ संबंध बनाए और फिर उसी बीच वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए जबरन शादी की, उसके बाद बराबर उसका शारीरिक शोषण किया जाने लगा।
युवती का कहना है कि राजेश के साथ उसका भाई राहुल मांझी जोकि कांस्टेबिल है और बाराबंकी में तैनात है के अलावा उसकी स्टाफ नर्स बहन रेखा और बिहार में शिक्षिका की नौकरी कर रही दूसरी बहन ममता के अलावा भाई दिलीप मांझी,पिता मदन मांझी और मां रानी मांझी ने उसे पूरी तरह से ब्लैक मेल किया। उसने पुलिस से शिकायत की तो उसने आरोपी कांस्टेबिल राहुल मांझी पर हमदर्दी जताते हुए इसी साल 2 अप्रैल को एक-तरफा समझौता करा दिया। उसके सारी कार्रवाई ठंडे बस्ते में डाल दी। दौड़-भाग करते-करते थक चुकी युवती ने एडीजीपी तक अपनी बात पहुंचाई। उसके बाद माधौगंज पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया।
ये भी पढ़ें -हरदोई : धर्म परिवर्तन कराने पर पांच के खिलाफ केस दर्ज, पिता बोला - हरियाणा में बेटी का हुआ शारीरिक शोषण