हमीरपुर: जेल में सजायाफ्ता की मौत, साढ़े तीन साल की सजा काट रहा था कैदी

सीने में अचानक दर्द होने पर जिला अस्पताल ले गए 

हमीरपुर: जेल में सजायाफ्ता की मौत, साढ़े तीन साल की सजा काट रहा था कैदी

हमीरपुर, अमृत विचार। करीब 20 साल पूर्व दो गांवों के बीच मौन चराने को लेकर बलवा और मारपीट हुई थी। इस मामले में साढ़े तीन साल की सजा काट रहे एक कैदी की सोमवार शाम जिला कारागार में हालत बिगड़ गई। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया।, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में कैदी के परिजनों को सूचना भेजी है।

कोतवाली राठ के इकटौर व थाना मझगवां के बरेल गांव के ग्रामीणों के बीच करीब 20 साल पूर्व मौन चराने को लेकर हुए संघर्ष में इकटौर निवासी अशोक की मौत हो गई थी। जबकि बरेल गांव निवासी विजय बहादुर के पक्ष के लोग घायल हुए थे।दोनों पक्षों से 13-13 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। दस्यु प्रभावित अदालत ने पिछली 31 अक्टूबर को वंशगोपाल के पक्ष के 13 लोगों को साढ़े तीन साल और विजय बहादुर के पक्ष के लोगों को पांच साल की सजा सुनाई थी।

साढ़े तीन साल की सजा काट रहे बरेल गांव के रामहेत (50) जेल में सजा काट रहा था। सोमवार को उसकी हालत बिगड़ी तो कुछ देर जेल के अस्पताल में रखा गया। मगर हालत बिगड़ी तो जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां रामहेत की मौत हो गई। जेलर केपी चंदीला ने बताया कि कैदी के सीने में अचानक दर्द की शिकायत हुई। जिसे जिला अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, मृतक के परिजनों ने किया हंगामा