लखनऊ: Haj Yatra 2024 के लिए आवेदन की तारीख घोषित, जानें अंतिम तिथि

लखनऊ: Haj Yatra 2024 के लिए आवेदन की तारीख घोषित, जानें अंतिम तिथि

लखनऊ, अमृत विचार। हज यात्रा 2024 को लेकर आजमीनों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज यात्रा 2024 को लेकर आवेदन फॉर्म की तिथियों की घोषणा कर दी है। ऐसे में आजमीन अपना आवेदन 4 दिसंबर 2023 से 20 दिसंबर 2023 तक कर सकते है।

उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के अध्यक्ष मोहसिन रजा ने कहा कि हज यात्रा 2024 में जाने वाले आजमीन ऑनलाइन वेबसाइट या हज सुविधा एप के माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हर जिलों में जन सुविधा केंद्र पर आवेदन किया जा सकता है। अगर आवेदन करने में कोई समस्या हो रही है तो लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश राज्य हज कमेटी मुख्यालय में भी आकर अपना आवेदन कर सकते हैं। 

मोहसिन रजा ने आगे बताया कि आवेदन करने के लिए पासपोर्ट की वैधता 31 जनवरी 2025 तक होनी चाहिए। अगर पासपोर्ट की वैधता 31 जनवरी 2025 तक नहीं हुई तो आवेदन रद्द कर दिया जायेगा। इसके अलावा मोहसिन रजा ने कहा कि हमारी दुआएं हैं कि सभी आवेदन करने वाले लोग चयनित हो और हज यात्रा पर जाए। अमन चैन और देश की तरक्की के लिए दुआ मांगें और अपना हज मुकम्मल करें।

यह भी पढ़ें:-बलिया: बोलेरो और ट्रक में टक्कर, दो लोगों की मौत, तीन अन्य घायल