बरेली: न पिछले वर्ष का रिजल्ट...न BAMS के अंतिम वर्ष की परीक्षाओं का पता, यूनिवर्सिटी प्रशासन मौन

बरेली: न पिछले वर्ष का रिजल्ट...न BAMS के अंतिम वर्ष की परीक्षाओं का पता, यूनिवर्सिटी प्रशासन मौन

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड यूनिवर्सिटी कैंपस में सोमवार को एकजुट हुए तमाम संबद्ध आयुर्वेद कॉलेज के बीएएमएस विद्यार्थियों ने प्रशासनिक भवन के बाहर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही बीएएमएस के अंतिम वर्ष की तत्काल परीक्षाएं आयोजित कराने की मांग को लेकर यूनिवर्सिटी के एग्जाम कंट्रोलर को रिमांडर सौंपा। 

रिमां55

दरअसल, रुहेलखंड विश्वविद्यालय से बीएएमएस की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को अंतिम वर्ष में 18 महीने से ज्यादा हो गए हैं। जबकि साढ़े चार साल के कोर्स में साढ़े पांच साल से अधिक समय बीत चुका है। वहीं यह कोर्स इस साल फरवरी में ही पूरा हो जाना था। लेकिन अभी तक पिछले वर्ष का परिणाम भी जारी नहीं हुआ है। इसको लेकर विद्यार्थियों का कहना है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन अपने मनमाने तरीके से कार्य कर रहा है, जो न तो समय पर उनका एग्जाम करा रहा है और न ही कोई जानकारी दे रहा है। 

WhatsApp Image 2023-12-04 at 5.10.54 PM

उन्होंने आगे कहा कि यूनिवर्सिटी की लापरवाही की वजह से अभी तक पिछले वर्ष का परिणाम तक जारी नहीं किया है। यूनिवर्सिटी से संबद्ध तमाम आयुर्वेदिक कॉलेज पिछले वर्ष का रिजल्ट जारी करने और अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित कराने के लिए लगातार पत्राचार कर रहे हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

जबकि प्रदेश के अन्य आयुर्वेदिक कॉलेज साल 2018 बैच के एग्जाम संपन्न कराने के साथ ही रिजल्ट तक जारी कर चुके हैं। जिनके विद्यार्थी अब ट्रेनिंग ले रहे हैं। पीड़ित विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि अब वह मानसिक अवसाद से ग्रसित हो चुके हैं, क्योंकि वह जॉब का विचार कर रहे थे, लेकिन अब उन्हें भविष्य अंधकार में दिखाई दे रहा है।

ये भी पढे़ं- बरेली: एसएसपी ने किए 138 सब-इंस्पेक्टरों के तबादले, शाही, शीशगढ़ और फतेहगंज पश्चिमी के दरोगा भी बदले