बरेली: टेंडर की प्रक्रिया पूरी, 52 करोड़ से बनेगा टू लेन रोड

बरेली, अमृत विचार। लोक निर्माण विभाग लंबे समय से बदहाल मीरगंज के बल्लिया से शीशगढ़-बहेड़ी से रुद्रपुर तक जा रहे टू लेन रोड का निर्माण कराएगा। शासन से 52 करोड़ रुपये मंजूर होने पर विभाग ने टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली है। अगले सप्ताह ठेकेदार काम शुरू कर देगा।
अफसरों का दावा है कि इस रोड का फायदा बहेड़ी में विकसित हो रहे फूड पार्क को भी मिलेगा। वहीं, लखनऊ और दिल्ली की तरफ से आने वाले वाहन भी बहेड़ी से गुजरते हुए रुद्रपुर पहुंच सकेंगे। वर्तमान में रुद्रपुर जाने वाले वाहन बल्लिया शीशगढ़-बहेड़ी रोड का इस्तेमाल करते हैं।
पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के एक्सईएन नारायण सिंह ने बताया कि इस रोड से उत्तराखंड के रुद्रपुर की दूरी काफी कम हो जाती है। सड़क बदहाल होने और चौड़ाई कम होने से वाहनों को आवाजाही में दिक्कत आती है। कहा कि जनप्रतिनिधियों ने विभाग को इस संबंध में प्रस्ताव दिया था। एस्टीमेट के साथ प्रस्ताव शासन को भेज दिया था। शासन ने पिछले महीने 26 किमी के रोड के पुर्ननिर्माण के प्रस्ताव पर सहमति दे दी है। कहा कि टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। बांड मिलना बाकी है।
ये भी पढे़ं- बरेली: सोमवार को हल्की बूंदाबांदी के आसार, 8-10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं