Kanpur: शिवराजपुर में तैनाती के दौरान गबन, ग्राम विकास अधिकारी के वेतन से होगी वसूली, डीएम के निर्देश पर हुई कार्रवाई

कानपुर, अमृत विचार। वित्तीय नियमों के उल्लंघन पर तत्कालीन शिवराजपुर ग्राम विकास अधिकारी पर जिलाधिकारी के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई हुई है। जिला विकास अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए तीन लाख रुपये की वसूली का आदेश दिया है। यह वसूली 15 हजार रुपये की बराबर 20 किस्तों में उनके वेतन से होगी।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने जिला विकास अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह को 8 मार्च को पत्र भेजकर विकास खंड शिवराजपुर की शिकायतों पर जांच व कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इस मामले में जिला विकास अधिकारी ने बताया कि पूर्व ग्राम विकास अधिकारी दीपा सिंह की अनियमितताओं के संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी को कार्रवाई करने व वस्तु स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए थे। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया था कि दीपा सिंह तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत बसेन में बिना किसी विकास कार्य कराए फर्जी तरीके से सरकारी धन का बंदरबाट किया है। इस पर तत्कालीन जिला पंचायत राज अधिकारी ने 3 सदस्यीय समिति का गठन करते हुए जांच कराई।
जांच समिति ने ग्राम पंचायत बसेन, विकास खण्ड शिवराजपुर में कुल 362226 रुपये का गबन किया जाना पाया गया है। खंड विकास अधिकारी चौबेपुर की जांच में पंचायत भवन का मरम्मत कार्य, पंचायत भवन की बाउंड्री के कार्य में दीपा को दोषी मानते हुए तीन लाख का दुरुपयोग किया जाना पाया गया। जांच रिपोर्ट व जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला विकास अधिकारी ने तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी से दुरुपयोग की गयी तीन लाख धनराशि की वसूली उनके वेतन से 15,000 रुपये प्रति माह की दर से बीस समान किस्तों में किये जाने और 2025 की वार्षिक वेतन वृद्धि स्थायी रूप से रोकते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की है।
यह भी पढ़ें- Kanpur: गर्मी बढ़ते ही शहर में सताने लगी बिजली, पांच जगह फॉल्ट, घंटों तक गुल रही बिजली