अयोध्या: कुपोषित बच्चों के माता-पिता को शासन से मिलीं गाय

अयोध्या, अमृत विचार। जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल से जुड़े ग्राम पंचायतों में पाए गए कुपोषित बच्चों के माता-पिता को जिलाधिकारी ने एक एक गाय सौंपी है। इन गायों की सुरक्षा और पोषण के लिए 900 रुपये प्रतिमाह लाभार्थी पशु पालकों को मिलेगा। बुधवार को रौनाही स्वास्थ्य उप केंद्र परिसर में उच्च प्रजाति की …
अयोध्या, अमृत विचार। जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल से जुड़े ग्राम पंचायतों में पाए गए कुपोषित बच्चों के माता-पिता को जिलाधिकारी ने एक एक गाय सौंपी है। इन गायों की सुरक्षा और पोषण के लिए 900 रुपये प्रतिमाह लाभार्थी पशु पालकों को मिलेगा।
बुधवार को रौनाही स्वास्थ्य उप केंद्र परिसर में उच्च प्रजाति की दुधारू गाय देते हुए जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कहा कि कुपोषण को जड़ से समाप्त करने में शासन के साथ समाज के लोगों की सहभागिता जरूरी है।
बच्चों को शुद्ध और स्वास्थ्य वर्धक दूध उपलब्ध कराना शासन की मंशा है। जिसके लिए कुपोषित बच्चों से जुड़े पंचायतों से जुड़े परिवारों को चुना गया है। दी जा रहीं इन दुधारू गायों की सुरक्षा और पोषण पहली प्राथमिकता है।
10 बच्चों से जुड़े माता पिता को दी गईं यह गाय कुपोषण मिटाने में सहायक साबित होगी। गाय पाने वालों में पिंकी देवी पत्नी आलोक कुमार गांव बरौली, बीना देवी पत्नी जमुना प्रसाद कटरौली, सुरजा पत्नी जितेंद्र कुमार,सुषमा पत्नी मोनू, सुनीता पत्नी राजेन्द्र कुमार निवासी बरई कला सहित 10 लाभार्थियों की पुष्टि करते हुये प्रधान प्रतिनिधि मेराज खान ने बताया इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार खण्ड विकास अधिकारी प्रशांत कुमार नागर कार्यवाहक सी डी पी ओ इन्दूमती पशु चिकित्सक सहित ग्रामीण मौजूद रहे।