Kanpur Crime: BJP नेता की मौत का खुलासा… प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट, फिर रची थी साजिश
कानपुर में भाजपा नेता को पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर मारा था।

कानपुर में भाजपा नेता को पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर मारा था। खाने में नींद की गोलियां मिलाकर दीं थी। इसके बाद बेसुध होने के बाद गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया था।
कानपुर, अमृत विचार। गोविंदनगर के भाजपा नेता मुकेश नारंग की मौत कोई जहरीला पदार्थ खाने से नहीं हुई थी, बल्कि उसकी पत्नी दिव्या ने प्रेमी संजय पाल के साथ मिल उसे मौत के घाट उतारा था। पत्नी दिव्या ने उसे खाने में नींद की गोलियां मिलाकर दीं, बेसुध हो जाने के बाद दिव्या और संजय ने उसका गला दबा दिया। शुक्रवार को गोविंद नगर पुलिस ने भाजपा नेता की बहन की तहरीर के आधार पर दिव्या व संजय के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया।
गोविंदनगर थाना क्षेत्र स्थित पांच ब्लॉक निवासी मुकेश नारंग भारतीय जनता पार्टी में गोविंद नगर बूथ 14 के अध्यक्ष थे। 25 नवंबर को मुकेश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मुकेश का शव बिस्तर पर औंधे मुंह पड़ा मिला था और बगल में सल्फास की गोलियां पड़ी मिली थीं।
डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार व एसीपी बाबूपुरवा व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची थी। मामले की जांच कर रही गोविंद नगर पुलिस ने दिव्या व प्रयागराज के कौशांबी निवासी उसके प्रेमी संजय पाल को गिरफ्तार किया।
एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि मुकेश की पत्नी दिव्या ने शुक्रवार देर रात खाने में नींद की गोलियां मिला कर उसे बेसुध कर दिया था। बेसुध होने के बाद दिव्या व संजय ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी। बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गले में चोट की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद पुलिस का शक हत्या की ओर गहराया।
पुलिस ने दिव्या से कड़ाई से पूछताछ की जिसके बाद वह टूट गई। शुक्रवार को मुकेश की बहन वंदना की तहरीर पर पुलिस ने दिव्या व उसके प्रेमी संजय के खिलाफ हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार किया।
ये भी पढ़ें- Kanpur News: SP MLA Irfan Solanki का रायफल और पिस्टल का लाइसेंस निरस्त, महाराजगंज जिला जेल में बंद हैं