पीलीभीत: एक दूजे के न हो सके तो प्रेमी युगल ने जहर खाकर दी जान, फोन पर की आखिरी बात

पीलीभीत: एक दूजे के न हो सके तो प्रेमी युगल ने जहर खाकर दी जान, फोन पर की आखिरी बात

पीलीभीत, अमृत विचार: एक साथ जीने मरने की कसमें खा चुके प्रेमी युगल को जब शादी में बाधा दिखाई दी तो उन्होंने साथ मरने की ठान ली। बताते हैं कि फोन पर पहले बात की और फिर दोनों ने अपने-अपने घर पर ही जहरीला पदार्थ खा लिया। पहले युवक और फिर युवती की बरेली के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन ने मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी। क्षेत्र में मामला चर्चा का विषय बना रहा।

मामला गुरुवार रात का बताया जा रहा है। बताते हैं कि अलग-अलग गांव के रहने वाले युवक और युवती का करीब तीन माह से प्रेम प्रसंग था। दोनों की फोन पर लंबी बातचीत होने लगी। उन्होंने साथ जीने मरने की कसम खा ली। मगर ,उनकी शादी में परिजनों ने अड़ंगा लगा दिया। इसके बाद चर्चा है कि गुरुवार रात दोनों ने मोबाइल फोन पर एक दूसरे से बात की और फिर अपने-अपने घर में ही जहरीला पदार्थ खा लिया।

हालत बिगड़ने पर दोनों के परिजन उन्हें इलाज के लिए ले गए। युवक ने अस्पताल जाते वक्त ही दम तोड़ दिया। जबकि युवती की हालत गंभीर होने पर बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां शुक्रवार दोपहर बाद उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस तक भले इस मामले की जानकारी न दी गई हो, लेकिन दोनों की मौत को लेकर क्षेत्र में चर्चाएं होती रही।

ये भी पढ़ें - बरेली: डाक विभाग 299 और 399 रुपये में करेगा 10 लाख का बीमा