शाहजहांपुर: सांड के हमले से महिला और सेवानिवृत्त रेल कर्मी की मौत

शाहजहांपुर: सांड के हमले से महिला और सेवानिवृत्त रेल कर्मी की मौत

शाहजहांपुर, अमृत विचार। जिले के थाना रोजा और मीरानपुर कटरा क्षेत्र में सांड के हमले से कूड़ा डालने की महिला और खेत की रखवाली करते समय सेवानिवृत्त रेल कर्मी की जान चली गई। दोनों इलाकों में सांड का आतंक है। रोजा क्षेत्र में सांड़ तीन माह में छह लोगों को घायल कर चुका है।

रोजा थाना क्षेत्र के गांव पींग निवासी 60 वर्षीय करिश्मा पत्नी छुटकाई शुक्रवार की सुबह आठ बजे कूड़ा डालने गांव के बाहर जा रहीं थीं। इस दौरान सांड ने उन पर हमला कर दिया और जमीन पर पटककर गिरा दिया। महिला की चीख सुनकर गांव वाले लाठी-डंडे लेकर आ गए और सांड को भगाया। सिर और सीने में गंभीर चोट के कारण महिला को जिला अस्पताल लेकर आए, जहां इलाज के दौरान दोपहर तीन बजे मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। 

उधर, थाना मीरानपुर कटरा के गांव कुसक निवासी सेवानिवृत्त रेलकर्मी प्रह्लाद कश्यप (65) शुक्रवार दोपहर खेत पर बैगन की फसल की रखवाली कर रहे थे, तभी छुट्टा पशुओं का झुंड उनके खेत में घुसने लगा। उन्होंने पशुओं को भागने का प्रयास किया तो एक सांड ने उनपर हमला कर दिया। सींग पर उठाकर उन्हें जमीन पर पटक दिया। शारीरिक रूप से कमजोर होने के कारण वह बचने के लिए भाग भी नहीं पाए। सांड़ ने उन्हें कई बार उठाकर पटका। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। 

सूचना पर पहुंचे बेटा दिनेश और मुकेश उन्हें पास स्थित कस्बा फतेहगंज पूर्वी लेकर गए। पीएचसी पर इलाज न मिल पाने के कारण परिजन उन्हें झोलाछाप डॉक्टर के पास ले गए, मगर उनकी हालत बिगड़ी चली गई। बेहतर उपचार के लिए घरवाले उन्हें शाहजहांपुर ले जा रहे थे, मगर रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। परिजनों के अनुसार प्रह्लाद रेलवे से गैंगमैन के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उधर, क्षेत्र में छुट्टा पशुओं के आतंक से लोग परेशान हैं। खेतों पर फसल की रखवाली करने वालों पर छुट्टा पशु हमला कर रहे हैं। कई लोगों की जानें जा चुकी हैं।

ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: घर में घुसकर हत्या के प्रयास में तीन सगे भाइयों को उम्रकैद