रुद्रपुर: रामपुर हाईवे नाले में मिला युवक का शव, शुरू हुई जांच

रुद्रपुर, अमृत विचार। रामपुर-दिल्ली हाईवे स्थित नाले में एक युवक का शव मिलने से पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम को पुलिस को सूचना मिली कि इंदिरा चौक स्थित नाले में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही एसएसआई अर्जुन गिरि पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक पड़ताल में युवक का नाम भूतबंगला बस्ती निवासी 28 वर्षीय सलमान के रूप में हुई।
बताया जा रहा है कि युवक नशे का लती थी और अक्सर इधर-उधर ही भटकता रहता था। कई बार युवक को नशा मुक्ति केंद्र में भी भर्ती कराया गया था। युवक चार बहनों का इकलौता भाई था। युवक की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया है। उधर एसएसआई अर्जुन गिरि ने बताया कि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की पड़ताल करेगी।