World AIDS Day : पोस्टर प्रतियोगिता में नेहा प्रथम, पायल द्वितीय और और सौम्या रहीं तृतीय

बहराइच, अमृत विचार। शहर के किसान डिग्री कॉलेज में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जागरूकता के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन छात्रों के बीच हुआ। प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किसान डिग्री कॉलेज में शुक्रवार को हुआ। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर केडीसी में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में एड्स पर जागरूकता के लिए व्याख्यान एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
बॉटनी विभाग के आनंद श्रीवास्तव ने विश्व एड्स दिवस पर अपना व्याख्यान देते हुए कहा कि हम सभी को एड्स जैसे फैलती हुई घातक बीमारी से अपने आप एवं समाज के लोगों को जागरूक करते हुए बचाव करना है। व्याख्यान के बाद एड्स जागरूकता संबंधी पोस्टर का निरीक्षण करते हुए अतिथियों द्वारा प्रश्न एवम् संवाद के माध्यम से छात्रों की शंकाओं का समाधान किया गया।
उक्त अवसर पर स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं के अलावा कार्यक्रम अधिकारी सीडी सिंह विशेन, अजय त्रिपाठी, डॉ धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी, डॉ पीएल त्रिपाठी, डॉ शिवेंद्र प्रताप सिंह, डॉक्टर अनुपम प्रकाश, डॉ दिनेश कुमार शुक्ला, अभिषेक सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ अजय प्रताप सिंह ने किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम नेहा रौनियार, द्वितीय पायल प्रियदर्शनी, रोशन जहां और तृतीय सौम्या, मानसी मिश्रा, निसार खान संयुक्त रूप से रहे।
ये भी पढ़ें -सुर्खियों में बने रहने की नेताओं की लालसा पर राहुल गांधी ने कसा तंज, कही ये बड़ी बात