Kanpur News: सुनवाई न होने पर पार्षद ने उतारी अभियंता की आरती… प्रसाद और फूल भी चढ़ाया, Video Viral
कानपुर में सुनवाई न होने पर पार्षद ने उतारी अभियंता की आरती।
.jpg)
कानपुर में सुनवाई न होने पर पार्षद ने अभियंता की आरती उतारी। वार्ड-14 में खराब पड़े ट्यूबवेल को ठीक न करने पर गुस्सा फूटा। आरती उतारने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
कानपुर, अमृत विचार। जूही गढ़ा व आस-पास के क्षेत्रों में छह दिनों से पानी नहीं आ रहा है। ट्यूबवेल की मोटर खराब होने की वजह से क्षेत्र में भीषण पानी की समस्या है। शिकायत के बाद भी मोटर ठीक नहीं होने पर गुरुवार को क्षेत्रीय पार्षद शालू सुनील कनौजिया ने जलकल जोन-3 के कार्यालय में हंगामा किया। इसके साथ सुनवाई न करने पर अधिशासी अभियंता आरके यादव की आरती तक उतार डाली, और उनकी टेबिल पर फूल, माला भी चढ़ाकर विरोध जाहिर किया, और पानी देने की मांग की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वार्ड 14 की पार्षद शालू ने बताया कि जूही गढ़ा शहीद पार्क में लगी ट्यूबवेल की मोटर पिछले 6 दिनों से खराब है। इस मोटर से संपूर्ण जूही गढ़ा, बम्बुरहिया व राखी मंडी को जलापूर्ति होती है।
ट्यूबवेल की मोटर खराब होने के साथ ही साथ पिछले तीन दिनों से गंगा बैराज की भी जलापूर्ति नहीं हो रही है जिसकी वजह से पानी की बड़ी विकट समस्या उत्पन्न हो गई। उन्होंने कहा कि लाख शिकायत के बाद भी अधिकारी नहीं सुन रहे हैं। मजबूरन विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक क्षेत्र में पानी की समस्या ठीक नहीं होगी विरोध जारी रहेगा।