रुद्रपुर: यूपी सीएम के ओएसडी का करीबी बताकर ठगे लाखों रुपये

रुद्रपुर: यूपी सीएम के ओएसडी का करीबी बताकर ठगे लाखों रुपये

रुद्रपुर, अमृत विचार। रुद्रपुर के रहने वाले एक व्यक्ति से यूपी सीएम के ओएसडी का करीबी बताकर लाखों रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार मलिक कॉलोनी निवासी हरिओम सिंह ने बताया कि वह नोएडा प्राधिकरण में किसी काम से गया था। जहां उसकी मुलाकात महंत दीपक नाम के एक व्यक्ति से हुई। जिसने बताया कि यूपी के सीएम के ओएसडी का करीबी सौरभ उसका दोस्त है। वह अक्सर कोई भी कार्य ओएसडी के फोन पर करवा देता है। साथ ही बताया कि इसके लिए उसे थोड़ा बहुत खर्चा करना पड़ेगा। आरोपी की बातों पर विश्वास करते हुए उसने आठ दिनों के अंदर साढ़े तीन लाख रुपये दे दिए और जब फोन करवाने की बात कही तो वह मुकरने लगा।

इसके बाद पीड़ित ने साहस दिखाते हुए आरोपी महंत दीपक नाम के व्यक्ति की गाड़ी को जबरन अपने कब्जे में ले लिया और नोएडा से लाकर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। उधर कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि पीड़ित और आरोपियों की मुलाकात नोएडा में हुई थी। बावजूद सुर्पुदगी गाड़ी के आधार पर युवक की तलाश कर नोएडा पुलिस को सूचित किया जाएगा।

ताजा समाचार

फतेहपुर में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़: एक के पैर में लगी गोली, दूसरे को भागते समय पकड़ा, एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज
एक्टर टीकू तलसानिया की अचानक खराब हुई तबीयत, अस्पताल में भर्ती
लखनऊः आश्रम पद्धति के स्कूलों में खाली पड़े 1000 के अधिक पद, छात्रों की पढ़ाई पर पड़ रहा बुरा असर
पूर्व कप्तान शॉन पोलॉक ने कहा-वाइड पर गेंदबाजों को छूट देने पर विचार कर रही है आईसीसी क्रिकेट समिति
Whatsapp पर कई महिला कांस्टेबल का फोटो लगाकर करता था वसूली, सिपाही गिरफ्तार...SP ने किया निलंबित
Bareilly: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 5000 यात्रियों के अकाउंट में रेलवे ने डाले 2000000 रुपये