Kanpur Ghatampur Accident: अनियंत्रित होकर पलटा पिकअप… हादसे के बाद मची चीख-पुकार, सात घायल, तीन हैलट अस्पताल रेफर

कानपुर में अनियंत्रित होकर पिकअप पलटने से सात घायल।

Kanpur Ghatampur Accident: अनियंत्रित होकर पलटा पिकअप… हादसे के बाद मची चीख-पुकार, सात घायल, तीन हैलट अस्पताल रेफर

कानपुर में अनियंत्रित होकर पिकअप पलटने से सात लोग घायल हो गए। हादसे में घायल चार का सीएचसी घाटमपुर, तीन को इलाज के लिए हैलट अस्पताल रेफर किया गया।

कानपुर, अमृत विचार। घाटमपुर थानाक्षेत्र में परास मोड़ के पास पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद बैठे लोगों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर घायलों को बाहर निकाला।

बता दें कि, बुधवार सुबह कानपुर देहात के गजनेर थानाक्षेत्र के मनेथू से धान काटकर अपने गांव फतेहपुर के चांदपुर थाना के केवलापुर गांव जा रहे थे। इसी दौरान घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के परास मोड़ के पास पहुंचते ही पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया।

हादसे में पिकअप में बैठे सात लोग घायल हो गए। इसमें चार घायलों को सीएचसी घाटमपुर में इलाज चल रहा है। जबकि तीन घायलों की हालत गंभीर देख कानपुर के हैलट अस्पताल के लिए रेफ कर दिया गया। हादसे के चालक पिकअप छोड़कर मौके से फरार हो गया।

यह लोग हुए घायल

श्रीपाल पुत्र मिही लाल 65 वर्ष, राजकुमारी पत्नी देवेंद्र 50 वर्ष, घायल हो गए। जबकि देवेंद्र पुत्र हल्लू, बिटन पत्नी प्रीतम को मामूली चोटें आई। इस पर इन चारों का सीएचसी घाटमपुर में ही इलाज चला रहा है। जबकि बबली पुत्र मन्नू 65 वर्ष, लखो पत्नी फुल्लू 65 वर्ष, सोनाली पुत्री दयाशंकर10 वर्ष इन चारों को कानपुर के हैलट अस्पताल इलाज के लिए रेफर किया गया।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: आकार नहीं ले सका मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, विधानसभा चुनाव से पहले दिखाया था सपना