रुद्रपुर: सड़क हादसे में राज्य कर अपर आयुक्त हुए घायल

रुद्रपुर: सड़क हादसे में राज्य कर अपर आयुक्त हुए घायल

रुद्रपुर, अमृत विचार। देहरादून से वापस लौट रहे राज्य कर विभाग के अपर आयुक्त कुमाऊं जोन सड़क हादसे में घायल हो गए, जबकि उनकी पत्नी मामूली रूप से चोटिल हो गई। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही राज्य कर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घायलों को नजदीक के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार राज्य कर विभाग कुमाऊं जोन के अपर आयुक्त राकेश वर्मा अपनी पत्नी के साथ ट्रेवल्स की इनोवा कार संख्या यूके-07 टीवी-5811 से देहरादून से वापस लौट रहे थे। इस बीच उनकी कार नैनीताल हाईवे स्थित अटरिया मोड़ के पास पहुंची ही थी कि अचानक सामने से पिकअप आ गई। जिससे दोनों वाहनों के बीच भिड़ंत हो गयी और हादसे में अपर आयुक्त वर्मा घायल हो गए, जबकि पत्नी मामूली रूप से चोटिल हो गई।

सड़क हादसे के दौरान वहां तैनात सीपीयू ने पिकअप चालक को हिरासत में ले लिया और सूचना मिलने पर राज्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। जिसके बाद घायल अपर आयुक्त व उनकी पत्नी को नजदीक के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने कंधे में फ्रैक्चर बताया है और उनकी पत्नी का प्राथमिक उपचार किया।

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर