प्रदर्शन में भाग लेने के लिए किसान हुए मोहाली-चंडीगढ़ सीमा के पास एकत्र 

प्रदर्शन में भाग लेने के लिए किसान हुए मोहाली-चंडीगढ़ सीमा के पास एकत्र 

चंडीगढ़। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के बैनर तले पंजाब के विभिन्न हिस्सों से किसान रविवार को मोहाली-चंडीगढ़ सीमा पर एकत्र हुए और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी के लिए अपने तीन दिवसीय राष्ट्रव्यापी विरोध-प्रदर्शन की शुरुआत की। अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शन से पहले सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है और वाहनों की आवाजाही के लिए मार्ग परिवर्तन किया गया है।

ये भी पढ़ें - राहुल गांधी ने कहा- कांग्रेस नहीं, केसीआर बताएं कि उन्होंने क्या किया है तेलंगाना के लिए

किसान केंद्र के तीन कृषि कानूनों (अब रद्द किये जा चुके) के खिलाफ 2020-21 में हुए आंदोलन के दौरान अपने खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने, उस दौरान जान गंवाने वाले किसानों के परिवार को मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी, कर्ज माफी तथा पेंशन की मांग कर रहे हैं।

संयुक्त किसान मोर्चा विभिन्न किसान संघों का संगठन है। किसानों ने घोषणा की है कि वे अपनी मांगों से जुड़ा एक ज्ञापन पंजाब के राज्यपाल को देने के लिए चंडीगढ़ में राजभवन तक मार्च करेंगे। लुधियाना, फिरोजपुर, संगरूर समेत पंजाब के कई हिस्सों से किसान रविवार को मोहाली के फेज-11 तथा भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर) चौक मार्ग पर मोहाली-चंडीगढ़ सीमा पर एकत्र हुए।

उन्हें तीन दिवसीय प्रदर्शन के लिए ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर आते देखा गया। वे अपने साथ राशन, बिस्तर, बर्तन, रसोई गैस सिलेंडर जैसी आवश्यक वस्तुएं भी लेकर आए हैं। भारतीय किसान यूनियन (लखोवाल) के महासचिव हरिंदर सिंह लखोवाल ने बताया कि सैकड़ों किसान पहले ही प्रदर्शन स्थल पर पहुंच चुके हैं। एक किसान ने बताया कि वह शनिवार दोपहर फिरोजपुर स्थित अपने गांव से रवाना हुए थे और लगभग दो बजे मोहाली-चंडीगढ़ सीमा पर पहुंचे।

पंजाब और चंडीगढ़ पुलिस ने मोहाली-चंडीगढ़ सीमा के पास अवरोधक लगाकर सुरक्षा बढ़ा दी है। चंडीगढ़ पुलिस ने एक यातायात परामर्श में कहा कि आंदोलन के मद्देनजर पूर्व मार्ग पर फैदां से मोहाली स्थित शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा की ओर जाने वाली सड़कें 28 नवंबर तक अस्थायी रूप से बंद रहेंगी।

पुलिस ने हवाई अड्डे, एयरोसिटी और बेस्टेक मॉल की ओर जाने वाले वाहन चालकों को फैदां से दाईं ओर जाने और फिर सेक्टर 46/47/48/49/ चौक से बाईं ओर सीधे ‘एयरपोर्ट’ मार्ग की ओर जाने की सलाह दी है। मोहाली पुलिस ने अपने यातायात परामर्श में कहा कि जगतपुरा सेक्टर 48-49 ट्रैफिक सिग्नल से बावा व्हाइट हाउस तक यातायात 28 नवंबर तक स्थगित रहेगा। 

ये भी पढ़ें - बारामूला: लश्कर के सहयोगी संगठन के आतंकवादी गिरफ्तार

ताजा समाचार

कानपुर में 'श्री राम' लिखी ईंट से सड़क बनवाई: ग्रामीणों ने किया हंगामा, बोले- एसडीएम से करेंगे ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग
हल्द्वानी: शुक्रवार से होगी नामांकन पत्रों की बिक्री
पीलीभीत: एनकाउंटर के बाद बौखलाया खालिस्तानी आतंकी पन्नू, दे डाली महाकुंभ में बदला लेने की धमकी
Kanpur में ट्रैफिक सिपाही से मारपीट: दबंगों ने वर्दी फाड़कर पीटा, बिना नंबर प्लेट की बाइक चला रहे थे आरोपी
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, सेना की गाड़ी खाई में गिरी...कई जवान घायल
बहराइच: पर्यटन अधिकारी को नोटिस, कार्यदाई संस्था पैक्सफेड के अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब