मुरादाबाद : विवाद सुलझाने को रौंडा गांव में दिन भर गश्त करती रही पुलिस-पीएसी, जानिए पूरा मामला

रौंडा-झौंडा गांव में दो समुदायों के बीच धार्मिक स्थल पर आयोजन को लेकर रहा तनाव,  लेखपाल ने संबंधित स्थल की पैमाइश कर एसडीएम को दी रिपोर्ट, एसओ मूंढापांडे कराएंगे समझौता

मुरादाबाद : विवाद सुलझाने को रौंडा गांव में दिन भर गश्त करती रही पुलिस-पीएसी, जानिए पूरा मामला

मूंढापांडे के रौंडा-झौंडा गांव में दो समुदायों के बीच विवाद के बाद मौके पर मौजूद पुलिस बल

मुरादाबाद,अमृत विचार। मूंढापांडे थाना क्षेत्र के रौंडा-झौंडा गांव में शनिवार को दिन भर तनाव की स्थिति रही है। यहां दोपहर को सीओ ठाकुरद्वारा के नेतृत्व में पूरे दिन पुलिस-पीएसी गश्त करती रही। दोनों समुदाय के लोगों से आपसी शांति बनाए रखने की अपील करते रहे। कई थानों की भारी संख्या में पुलिस व पीएसी बल को देख गांव के बच्चे भी सहमे रहे। मामला धार्मिक स्थल पर जाली उखाड़ने को लेकर दो समुदायों में आपसी विवाद का था।

प्रकरण की जानकारी पाकर दोपहर को गांव में सीओ ठाकुरद्वारा राजेश कुमार तिवारी और पुलिस-पीएसी बल के संग मौके पर पहुंचे थे। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में शाम तक मूंढापांडे, पाकबड़ा, भोजपुर थाने की पुलिस और पीएसी मौजूद थी। प्रकरण शांत होने के बाद पुलिस लौट गए थी, लेकिन पीएसी के जवान गांव में तैनात रहे। इस मामले में दूसरे पक्ष के लोगों ने थानाध्यक्ष मूंढापांडे को प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि बाजार में नए मंदिर का अवैध निर्माण रोका जाए। इसके निर्माण से गांव वालों को आपत्ति होना बताया है। सीओ राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि मौके पर कोई पक्का निर्माण नहीं है।

गांव के लोग खाली जमीन को टिन-जाली से घेर कर पूजा-पाठ कर रहे थे। उस स्थल पर पिछले कई साल से गांव वाले भागवत व भंडारा कर रहे हैं। दूसरा पक्ष असमंजस में कि कहीं अन्य समुदाय के लोग मंदिर न बना लें। इसी असमंजस में गांव का दूसरा अपनी परेशानी बता रहा है। सीओ ने बताया कि मौके पर लेखपाल को बुलाया गया था, उसने पैमाइश भी की है।

अब उन्होंने मूंढापांडे थानाध्यक्ष कमलेश कांत वर्मा से कहा कि अगले दो-तीन दिन में दोनों पक्षाें को थाने पर बुलाकर आपसी असमंजस खत्म करें। उधर, पैमाइश कर लेखपाल ने भी एसडीएम को रिपोर्ट दी है। सीओ ने बताया कि रौंडा गांव में सूचना मिलने पर एक सेक्शन पीएसी बुलाई गई थी। शाम को गांव में क्यूआरटी फोर्स छोड़ा गया है। सीओ ने बताया कि गांव में पुलिस बल के पहुंचने के बाद कोई भी पक्ष मुखर होकर सामने नहीं आया और शांति कायम है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : दूसरे दिन पहुंची पटना-फिरोजपुर स्पेशल एक्सप्रेस, ट्रेनों के देरी से चलने के कारण यात्री परेशान

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: नशे में धुत पिता ने बेटे की गर्दन पर रखा पैर, मासूम की दर्दनाक मौत
IPL 2025, CSK vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद ने दमदार बल्लेबाजी कर चेन्नई को 5 विकेट से हराया, CSK ने गंवाया 7वां मुकाबला
Lucknow Crime News : झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम पर हमला, दी धमकी
UP Board Exam Result 2025 : दसवीं में 96.67 प्रतिशत अंक पाकर आकांक्षा ने प्रदेश आठवें स्थान पर
होटल वियाना में बिना सूचना के रह रहे थे ओमान के पांच नागरिक : रूकने का नहीं बता सके कारण, होटल मालिक समेत दो पर रिपोर्ट दर्ज
Pahalgam Terror Attack : पांच पाकिस्तान भेजे गये, तीन नागरिकों को नोटिस, एलआईयू की टीम लगातार कर रही निगरानी