मुरादाबाद : दूसरे दिन पहुंची पटना-फिरोजपुर स्पेशल एक्सप्रेस, ट्रेनों के देरी से चलने के कारण यात्री परेशान
स्टेशन और पूछताछ केंद्र पर ही यात्रियों की भीड़, आठ और ट्रेनें भी विलंबित
मुरादाबाद, अमृत विचार। ट्रेनों के देरी से चलने के कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को पटना-फिरोजपुर स्पेशल एक्सप्रेस 24 घंटा 35 मिनट देरी से चली। यह ट्रेन दूसरे दिन पहुंची। जबकि गरीब रथ एक्सप्रेस 4 घंटा लेट रही। इसके अतिरिक्त आठ ट्रेनें और भी देरी से चल रही हैं। जिसके चलते स्टेशन पर यात्रियों को घंटों पर इंतजार करना पड़ा।पूछताछ केंद्र पर भीड़ रही।
तमाम प्रयासों के बाद भी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से नहीं चल रही हैं। जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। दिसंबर से कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया जाएगा, इनका असर भी यात्रियों पर ही पड़ेगा। लंबी दूरी की यात्रा करने वालों को दूसरी ट्रेनों के सहारे रहना होगा। शनिवार को सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस 4 घंटा 43 मिनट, जननायक एक्सप्रेस 2 घंटा 25 मिनट, जम्मूतवी एक्सप्रेस 1 घंटा 34 मिनट, हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस 3 घंटा 37 मिनट, बेगमपुरा एक्सप्रेस 40 मिनट, शहीद एक्सप्रेस 5 घंटा 37 मिनट, अवध असम एक्सप्रेस 3 घंटा, नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस 7 घंटा 17 मिनट, टनकपुर-खटिपुरा 1 घंटा 6 मिनट विलंबित रही। वहीं सबसे ज्यादा मुसीबत उन यात्रियों को होती है, जिनके पास मोबाइल नहीं है और सीधे ट्रेन के समय से पहले ही स्टेशन पहुंच जाते हैं।
तिगरी मेले को लेकर रेलवे अलर्ट
तिगरी मेले को लेकर रेलवे अलर्ट मोड पर है। स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है। व्यवस्था के लिए भीड़ बढ़ने पर बीच-बीच में एनाउंसमेंट भी कराया जाएगा। मुरादाबाद, अमरोहा और गजरौला स्टेशन पर पुल के पास में जीआरपी और आरपीएफ कर्मी तैनात रहेंगे। जिससे यात्री एक साथ पुल पर न चढ़े। रविवार से यात्रियों का रैला तिगरी मेले में पहुंचना शुरू हो जाएगा। जिसके लिए रेलवे ने ट्रेनों की व्यवस्था की है और यह ट्रेनें अतिरिक्त कांकाठेर और गढ़मुक्तेश्वर स्टेशन पर रुकेंगी।
जीआरपी ने पकड़ा तीन साल से फरार वारंटी
जीआरपी ने तीन साल से फरार चल रहे वारंटी ताहिर अली पुत्र बंदे अली को गिरफ्तार कर लिया। इसके खिलाफ हत्या के मामले में साजिश करने पर वारंट जारी हुए थे, लेकिन यह पेश नहीं हुआ। जीआरपी प्रभारी रंजन शर्मा ने बताया कि शनिवार को सुराग मिलने पर इसे पकड़ लिया गया। यह गांव खाईखेड़ा थाना मूढ़ापांडे का रहने वाला है और तीन साल से फरार चल रहा था।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : मैकेनिकल इंजीनियरिंग की छात्रा ने प्रेम-प्रसंग में गवांई जान, माता-पिता को किया निराश
