गरमपानी: गुणवत्ताविहीन कार्यों से मुख्यमंत्री के आदेशों को लगाया जा रहा पलीता
गरमपानी, अमृत विचार। मुख्यमंत्री ने समय रहते सड़कों को गड्डे मुक्त करने के आदेश भले ही दिए हों पर पेंचवर्क के नाम पर लीपापोती की जा रही है। खैरना से तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग पर दो सप्ताह पूर्व किया गया पेंचवर्क की परतें उधड़ने लगी है। मोटर मार्ग पर घटिया पेंचवर्क किए जाने पर क्षेत्रवासियों ने रोष जताया है। साफ कहा की गुणवत्ताविहीन पेंचवर्क कर सीएम के आदेशों को पलीता लगाया जा रहा है।
गांवों की सड़कें अनगिनत गड्ढों से पटी है। गांवों के बाशिंदे जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जल्द सड़कों को गड्डे मुक्त करने के निर्देश दिए हैं लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। बावजूद अफसर सीएम के आदेशों को हवा में उड़ाने को आमादा है।
तमाम गांवों को जोड़ने वाले रातीघाट - बेतालघाट मोटर मार्ग कुछ दिन पूर्व किया गया पेंचवर्क गुणवत्ताविहीन कार्यो की हकीकत बयां कर रहा है। चार लाख रुपये से अधिक की सरकारी धनराशि से किया जा रहा पेंचवर्क की जगह जगह परतें उधड़ने लगी है। समाजसेवी कृपाल सिंह मेहरा, महेंद्र सिंह, सुनील सिंह आदि ने गुणवत्ताविहीन कार्य पर रोष जताया है। मामले पर कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है।