रुद्रपुर: क्षेत्रीय इंवेस्टर समिट में 434 उद्योगों का 27476.67 करोड़ रुपये का हुआ एमओयू, धामी बोले उद्यमी राज्य के ब्रांड एंबेसडर

रुद्रपुर: क्षेत्रीय इंवेस्टर समिट में 434 उद्योगों का 27476.67 करोड़ रुपये का हुआ एमओयू, धामी बोले उद्यमी राज्य के ब्रांड एंबेसडर

रुद्रपुर, अमृत विचार। उत्तराखंड ग्लोबल इंवेस्टर समिट 2023 के तहत क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन रुद्रपुर में संपन्न हुआ। इसमें कुल 434 उद्योगों का 27476.67 करोड़ रुपये एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। इसमें जनपद नैनीताल के 139 उद्योगों के 4312.90 करोड़ और जनपद ऊधमसिंह नगर के 295 उद्योगों के 23163.77 करोड़ के एमओयू हुए।

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी उद्यमी हमारे ब्रांड एंबेस्डर हैं। वहीं उद्यमियों ने कहा कि सीएम के नेतृत्व में राज्य में उद्योगों के विकास में आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। इससे दुनिया में उत्तराखंड की अलग पहचान बनेगी।

बुधवार को एक नैनीताल रोड स्थित रेडिसन ब्लू होटल में आयोजित समिट में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि लंदन, दुबई, अबू धाबी, चेन्नई, बेंगलोर, अहमदाबाद, मुंबई के बाद अपने गृह क्षेत्र रुद्रपुर में आप सभी के मध्य राज्य में निवेश की अपार संभावनाओं को लेकर सम्मेलन किया जा रहा है। जिस प्रकार हमें विदेशी जमीन पर निवेशकों का सहयोग और समर्थन मिला, उसी तरह आप सभी का भी सहयोग और समर्थन हमें मिलेगा।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में निवेश बढ़ेगा तो रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और अवसर बढ़ेंगे तो उत्तराखंड से बेरोजगारी भी कम होगी। सरलीकरण, समाधान, निस्तारिकरण और संतुष्टि के मूल सिद्धांत को अपनाकर राज्य में ईज ऑफ डूंड्रग बिजनेस के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है। राज्य में लाइसेंस आदि के अनुमोदनों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की व्यवस्था में सुधार किया गया है। साथ ही व्यवसाय की स्थापना और संचालन के लिये आवश्यक सभी स्वीकृतियों के लिए व्यवस्था प्रारम्भ की गई है।

उद्योगों की ओनरशिप लें और अभिभावक के तौर पर काम करें: सीएम

रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एप्पल मिशन के तहत एम-9 फसल और एम-111 के किसानों को नफा-नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि राज्य तंत्र जिसे भी उद्योग लगाने के लिए कह रहे हैं, उनकी ओनरशिप लें और अभिभावक के तौर पर काम करें। उन्होंने कहा कि सरकार उद्योगों को प्रोत्साहित कर सकती है, बढ़ावा दे सकती है, संरक्षण व सहायता कर सकती है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य राज्य में निवेश बढ़ाने के साथ ही राज्य की विशेष पहचान पूरी दुनिया में स्थापित करना है। इससे विभिन्न देशों का ध्यान उत्तराखंड की तरफ गया है।