बाराबंकी: नोएडा की तर्ज पर होगा बाराबंकी का विकास, बोले प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद

बाराबंकी: नोएडा की तर्ज पर होगा बाराबंकी का विकास, बोले प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद

दरियाबाद/बाराबंकी, अमृत विचार। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने बुधवार को जिले के दरियाबाद भिटरिया मार्ग पर पड़ने वाली रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज समेत लगभग सौ करोड़ की लागत की एक दर्जन परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने एक बार फिर नोएडा की तर्ज पर बाराबंकी के विकास की बात दोहराई। ऊपरगामी सेतु का निर्माण कार्य 2 महीने के भीतर शुरू होगा।

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री  ने कहा आपके क्षेत्र में जो यह विकास कार्य हो रहा है वह हम नहीं कर रहे बल्कि देश की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार कर रही है। जिस तरह दिल्ली से सटे नोएडा का विकास हुआ है इसी तरह लखनऊ से सटे बाराबंकी का विकास होगा। पीडब्लूडी के चीफ को मंच पर बुलाकर उपरगामी सेतु के निर्माण को लेकर काम कब से शुरु होगा। 

पीडब्लू डी चीफ ने दो माह के भीतर काम शुरु करने की बात कही है। जिस पर उन्होंने कहा यह शिलापट केवल दिखावा न साबित हो इनसे जनता की उम्मीदें जुड़ी है। जिले की सड़के चकाचक कर के दे। गुणवत्ता से कोई समझौता नही किया जाएगा। यह जनता का पैसा है। विकास का फायदा जनता को  मिले। सभी काम समय सीमा पर पूर्ण करें।

प्रभारी मंत्री ने कहा हम घोषणा मंत्री नहीं काम करने वाले, विकास करने वाले मंत्री है। पहले की सरकारों में घोषणा होती थी काम नहीं। अगर हम जनता का काम करेंगे तो आने वाले समय में जनता हमारा काम करेगी। भारत देश योगी मोदी के नेतृत्व में विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा। आमजनमानस को परिवर्तन महसूस हो रहा है। कुछ माह बाद आपको बरगलाने वाले लोग आयेंगे। लेकिन आप सभी को आपसी मतभेदों कों भुलाकर भारत के विकास में साथ दे। 

इस मौके पर सांसद लल्लू सिंह, उपेंद्र रावत, राज्य मंत्री सतीश शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, बैज नाथ रावत, ब्लॉक प्रमुख आकाश पांडे चेयर मैन जगदीश प्रसाद गुप्ता पवन सिंह रिंकू  जिला अधिकारी सतेंद्र कुमार  सी डी ओ एकता सिंह उपजिलाधिकारी राम आसरे वर्मा,  क्षेत्राधिकारी जटाशंकर मिश्रा सहित जिला व स्थानीय प्रशासन सहित भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी व  सहित राज्य सेतु निगम, पी डब्लू डी सहित जिले के अन्य विभाग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: रायबरेली: पेड़ पर बकरियों के लिए पत्ती तोड़ रहा किशोर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया, मौत, कोहराम