बरेली: ट्रेन से कटकर युवक की मौत, हाथ पर लिखे नाम से हुई शिनाख्त
By Vishal Singh
On
बरेली, अमृत विचार। शनिवार को ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आज युवक के परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर शव की शिनाख़्त की।
जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक के परिजनों ने बताया कि कुवरंपुर जसौली निवासी सुरेश मौर्य (20 )पुत्र ईश्वरी प्रसाद जो घर से किसी काम के लिए कहकर निकला था। जब वह देर रात वापस नही पहुंचा तो सुबह कई जगह खोजबीन की गई, इसके बाद भी कहीं नहीं मिला। आज सुबह पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे तो उसके हाथ पर गुदे नाम को देखकर उसकी शिनाख्त कर ली। जिसकी सूचना परिजनों को देते ही परिवार में कोहराम मच गया।
ये भी पढ़ें- बरेली: पति के भाइयों की पिटाई से आहत महिला ने खाया जहर, अस्पताल में तोड़ा दम