बरेली: तीन दिन का समय पर 20 दिन बाद भी नहीं दी जांच रिपोर्ट, बायो गैस प्लांट में गैस रिसाव मामला

बरेली: तीन दिन का समय पर 20 दिन बाद भी नहीं दी जांच रिपोर्ट, बायो गैस प्लांट में गैस रिसाव मामला

बरेली, अमृत विचार : बिथरी चैनपुर के भोजपुर रघुनाथपुर गांव में बायो गैस प्लांट में गैस रिसाव से हुई मौत के मामले में जिलाधिकारी ने तीन दिन में जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया था लेकिन 20 दिन बाद भी रिपोर्ट समिति ने नहीं सौंपी है। समिति सोमवार को रिपोर्ट सौंप सकती है।

31अक्टूबर को हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसा किस वजह से हुआ था, इसकी जांच के लिए डीएम ने अधिकारियों की तीन सदस्यीय समिति गठित की थी और तीन दिन में रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं सौंपी गई है। सूत्रों की मानें तो समिति ने दिवाली से पहले जांच पूरी कर रिपोर्ट तैयार कर ली है।

ये भी पढ़ें - बरेली: पुलिस ने घर में नकली मोबिल ऑयल बनाते पकड़ा, देहात क्षेत्र में की जाती थी सप्लाई