बरेली: पुलिस ने घर में नकली मोबिल ऑयल बनाते पकड़ा, देहात क्षेत्र में की जाती थी सप्लाई

बरेली: पुलिस ने घर में नकली मोबिल ऑयल बनाते पकड़ा, देहात क्षेत्र में की जाती थी सप्लाई

बरेली, अमृत विचार : इज्जतनगर में घर के अंदर बाजार से खराब मोबिल ऑयल खरीदकर नकली ऑयल बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। तेल को देहात में वाहनों की सर्विस करने वाले मैकैनिकों को सप्लाई किया जाता है। पुलिस ने फैक्ट्री चलाने वाले को गिरफ्तार किया है। उसके पास से भारी मात्रा में नकली मोबिल ऑयल और सामान बरामद किया है।

इज्जतनगर पुलिस को लगातार मिलावटी मोबिल ऑयल बेचने की शिकायतें मिल रही थी। जिस पर पुलिस की एक टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने बिहारमान नगला से मो. हसन को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नकली मोबिल ऑयल को नामी कंपनी के मोबिल ऑयल के डिब्बों में भरकर रेपर चिपकाकर मशीन से सील करता था।

वह ऑनलाइन खाली डिब्बे प्लास्टिक, कैस्ट्रोल ऑयल, कंपनी के रेपर अपने घर पर मंगाता था। खुला मोबिल ऑयल बाजारों से लाकर फिल्टर कर प्लास्टिक के डिब्बों में भरकर सील करता था। वह देहात क्षेत्र में वाहनों की सर्विस करने वाले मैकैनिकों को बेचकर अच्छा मुनाफा कमाता था।

पुलिस ने उसके खिलाफ कॉपीराइट एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी जयशंकर सिंह ने बताया कि आरोपी लंबे समय से यह काम कर रहा था। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें - बरेली: रिलायंस स्मार्ट बाजार में माल में खंगाले हलाल प्रमाणित उत्पाद, एफएसडीए की टीम तीन घंटे तक की चेकिंग

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें