काशीपुर: पाश कॉलोनी में घुसे नकाबपोश बदमाश

काशीपुर, अमृत विचार। थाना आईटीआई क्षेत्र में आधी रात को पाश कॉलोनी के एक घर के बाहर नकाबपोश बदमाश नजर आने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि मकान मालिक के जागने से बदमाश किसी घटना को अंजाम दिये बिना भाग गए। मकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
थाना आईटीआई क्षेत्र के कुंडेश्वरी रोड स्थित एक पॉश कॉलोनी में शुक्रवार रात को चार नकाबपोश बदमाश घुस आए। जो रेकी करते हुए एक घर में घुसने का प्रयास करने लगे। इसी बीच मकान मालिक जाग गए और उन्होंने बदमाशों को देख शोर मचाया। शोर सुन घर के बाकी सदस्य भी जाग गए और इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस के पहुंचने से पहले बदमाश वहां से भाग गए और बड़ी घटना होने से बच गई। एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि बदमाशों की तलाश में पुलिस व एसओजी टीम को लगाया गया है। उनके पकड़ने पर ही पता चल पाएगा कि वह कॉलोनी में किस नीयत से घुसे थे।