कालाढूंगी: ब्रेक फेल होने से कार दुर्घटनाग्रस्त, दिल्ली के चार पर्यटक घायल 

कालाढूंगी: ब्रेक फेल होने से कार दुर्घटनाग्रस्त, दिल्ली के चार पर्यटक घायल 

कालाढूंगी, अमृत विचार। नैनीताल से घूमकर लौट रहे दिल्ली के पर्यटकों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। दुर्घटना में चालक सहित चार पर्यटक घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कार से निकालकर निजी वाहनों से कालाढूंगी सीएचसी पहुंचाया।

गुरुवार को वेद प्रकाश पुत्र स्व. लाल चंद्र  निवासी ए-6जे एक्सटेंशन-1 नांगलोई दिल्ली अपनी पत्नी यशोदा, पुत्र कुलदीप व पुत्री सपना के साथ नैनीताल घूमकर लौट रहे थे। कालाढूंगी-नैनीताल रोड में नलनी व घटगड़ के बीच में उनकी कार दुघर्टनाग्रस्त हो गयी।

सूचना पर  उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में स्थानीय थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। दुर्घटना में क्षतिग्रस्त कार से सभी घायलों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल कर निजी वाहनों से सीएचसी भेजा। जहां यशोदा व सपना को अधिक चोट होने पर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। चालक वदे प्रकाश ने बताया कि 500 मीटर पहले वाहन के ब्रेक लगने बंद हो गये। जिस कारण उन्होंने वाहन को सड़क किनारे डिवाइडर से टकरा दिया गया। डिवाइडर से टकराकर कार रुक गई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

ताजा समाचार