बरेली: ईंटों को लेकर जा रहे ट्रैक्टर-ट्राली को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो मजदूरों की मौत, दो घायल
बरेली, अमृत विचार। देवरनिया इलाके में ईंटों को लेकर जा रहे ट्रैक्टर-ट्राली को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे दो मजदूरों के मौके पर मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायल मजदूरों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार थाना देवरिया क्षेत्र के वसुंधरा गांव निवासी दिनेश कुमार ने बताया कि उसके परिवार के 25 वर्षीय जोगेंद्र और 20 वर्षीय संजीव ईंट भट्टे पर मजदूरी करते थे। बुधवार तड़के सुबह 4:00 बजे के समय वह लोग भट्टे से ईंटों को लेकर बहेड़ी जा रहे थे। इस दौरान उन्हें किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे जोगेंद्र व संजीव की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये भी पढ़ें- बरेली: बहन ने भाई के माथे पर तिलक कर मांगी दीर्घायु की दुआ, उपहार पाकर खिले चेहरे