काशीपुर: उधार ली रकम वापस मांगने पर आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी

काशीपुर, अमृत विचार। उधार ली गई लाखों की रकम वापस मांगने पर आरोपी ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी। साथ ही आरोपी पर पीड़ित ने 67.5 लाख रुपये की रकम हड़पने का आरोप भी लगाया है। पुलिस ने तहरीर अनुसार जांच शुरू कर दी है।
बाजपुर निवासी हरिओम सिंघल ने पुलिस को तहरीर में बताया कि उसके एक परिचित ने उसकी जान पहचान काशीपुर निवासी धर्मेन्द्र कुमार से करवाई थी। पिछले 2 सालों में धर्मेन्द्र ने उसके साथ नजदीकियां बढ़ाई और उससे कहा कि वह रियल स्टेट, खनन आदि का व्यवसायिक कार्य करता है।
जिसके लिए आरोपी ने चार माह के लिए पीड़ित से एक करोड़ रुपये उधार मांगे और कहा कि इन पैसों से जो लाभ होगा उसका 50 प्रतिशत लाभांश वह पीड़ित को देगा। उसकी बातों पर विश्वास कर पीड़ित ने उसे 67.5 लाख रुपये दे दिये। आरोप है कि समय बीतने के बाद जब आरोपी से रुपये वापस मांगे तो वह हीलाहवाली करने लगा। बाद में आरोपी ने 31.50 लाख रुपये वापस कर दिये। शेष 67.5 लाख रुपये बाद में देने का बहाना बनाकर टहलाने लगा।
काफी टोकने के बाद आरोपी ने तीन किस्तों में शेष रकम वापस करने का समय मांगा। निर्धारित समय के बाद आरोपी ने शेष रकम वापस करने से मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर अनुसार मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।