काशीपुर: उधार ली रकम वापस मांगने पर आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी

काशीपुर: उधार ली रकम वापस मांगने पर आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी

काशीपुर, अमृत विचार। उधार ली गई लाखों की रकम वापस मांगने पर आरोपी ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी। साथ ही आरोपी पर पीड़ित ने 67.5 लाख रुपये की रकम हड़पने का आरोप भी लगाया है। पुलिस ने तहरीर अनुसार जांच शुरू कर दी है।

बाजपुर निवासी हरिओम सिंघल ने पुलिस को तहरीर में बताया कि उसके एक परिचित ने उसकी जान पहचान काशीपुर निवासी धर्मेन्द्र कुमार से करवाई थी। पिछले 2 सालों में धर्मेन्द्र ने उसके साथ नजदीकियां बढ़ाई और उससे कहा कि वह रियल स्टेट, खनन आदि का व्यवसायिक कार्य करता है।

जिसके लिए आरोपी ने चार माह के लिए पीड़ित से एक करोड़ रुपये उधार मांगे और कहा कि इन पैसों से जो लाभ होगा उसका 50 प्रतिशत लाभांश वह पीड़ित को देगा। उसकी बातों पर विश्वास कर पीड़ित ने उसे 67.5  लाख रुपये दे दिये। आरोप है कि समय बीतने के बाद जब आरोपी से रुपये वापस मांगे तो वह हीलाहवाली करने लगा। बाद में आरोपी ने 31.50 लाख रुपये वापस कर दिये। शेष 67.5 लाख रुपये बाद में देने का बहाना बनाकर टहलाने लगा।

काफी टोकने के बाद आरोपी ने तीन किस्तों में शेष रकम वापस करने का समय मांगा। निर्धारित समय के बाद आरोपी ने शेष रकम वापस करने से मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर अनुसार मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे