अयोध्या: सहादतगंज हनुमानगढ़ी के बुजुर्ग साधु की मौत, पांच दिन पहले गिरने से हुए थे घायल

अयोध्या। सहादतगंज हनुमानगढ़ी के बुजुर्ग साधु की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। बुजुर्ग साधु को पांच दिन पूर्व मंदिर परिसर में अचानक गिर पड़ने के चलते गंभीर रूप से चोट लग गई थी और उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बताया गया कि मूल रूप से बिहार प्रांत के जनपद मुजफ्फरपुर के थाना गयाघाट स्थित गांव बरुआई का निवासी 60 वर्षीय चंद्रमोहन सिंह पुत्र स्व महेश्वर सिंह यहां कैंट थाना क्षेत्र में रामपथ किनारे स्थित सहादतगंज हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में रहता था और पूजा पाठ तथा भजन कीर्तन करता था।
बुजुर्ग साधु के शिष्य जितेंद्र दास का कहना है कि 7 नवंबर की देर शाम वह मंदिर परिसर में ही सीढ़ियों से गिर पड़े थे, जिसके चलते उनको गंभीर चोट आई थी। उसी रात 8 बजे बुजुर्ग बाबा को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन न तो उनको होश आया और न ही उनकी तबियत में कोई सुधार हुआ। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है इलाज के दौरान बुजुर्ग साधु की मौत हुई है। सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने रविवार को बताया कि बुजुर्ग साधु का पोस्टमार्टम कराया गया है,जिसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए उनके शिष्य और परिजन के हवाले कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: बारिश ने सुधारा लखनऊ का मौसम, AQI लेवल में आया सुधार, अगले कुछ दिनों में बढ़ेगी ठंड