आगरा: ब्रह्माकुमारी आश्रम में दो बहनों की आत्महत्या के मामले में तीन लोग गिरफ्तार

आगरा: ब्रह्माकुमारी आश्रम में दो बहनों की आत्महत्या के मामले में तीन लोग गिरफ्तार

आगरा। आगरा जिले के जगनेर थाना क्षेत्र स्थित ब्रह्माकुमारी आश्रम में रहने वाली दो बहनों की आत्महत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानाकरी दी। पुलिस ने बताया कि बहनों एकता सिंघल (38) और शिखा सिंघल (34) ने कथित तौर पर शुक्रवार रात आश्रम में आत्महत्या कर ली थी और यह कदम उठाने को मजबूर करने के लिए जिम्मेदार चार लोगों के नाम एक पत्र छोड़ा था। 

पुलिस ने पत्र के अलावा आश्रम से उनके मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। इस मामले में आगरा जिले के जगनेर थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। खेरागढ़ के सहायक पुलिस आयुक्त महेश कुमार ने कहा, ‘‘शुक्रवार रात पुलिस को ब्रह्माकुमारी आश्रम से जुड़ीं दो बहनों की आत्महत्या की सूचना मिली।’’

 कुमार ने कहा कि दोनों बहनें पिछले कई वर्षों से आश्रम में रह रही थीं और सुसाइड नोट में उन्होंने नीरज, तारा चंद, गुड्डन और पूनम पर उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। कुमार ने कहा, ‘‘नीरज सिंघल बहनों का रिश्ते में भाई है और तारा चंद उनका चाचा है। पूनम आश्रम की सदस्य है। गुड्डन भी सिंघल की रिश्तेदार है।’’ 

एसीपी के मुताबिक, आरोपियों ने मिलकर जगनेर में आश्रम बनाया था, बाद में पूनम और नीरज इसके ग्वालियर केंद्र में चले गए। कुमार ने कहा, ‘‘सुसाइड नोट के अनुसार, विवाद का कारण 25 लाख रुपये था।’’ जगनेर थाने के प्रभारी अवनीत मान ने कहा कि तारा चंद, गुड्डन और पूनम को गिरफ्तार कर लिया गया है और नीरज सिंघल की तलाश की जा रही है। 

ये भी पढ़ें- Diwali 2023: आज है दिवाली, इस मुहूर्त में करें लक्ष्मी-गणेश जी की पूजा, जान लें सही समय

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: सुसाइड नोट से खुला राज...सूदखोरों से परेशान होकर आढ़ती ने की थी आत्महत्या 
बाराबंकी: चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करने में नाकाम रही पुलिस, इस क्षेत्र में बदमाशों की दहशत
Mahakumbh को लेकर कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की रहेगी कड़ी सुरक्षा: क्विक एक्शन टीम संभालेगी मोर्चा...भीड़ के प्वाइंट चिह्नित
कासगंज: कोहरे ने थाम दी वाहनों की रफ्तार...अलाव के सहारे बीत रहे लोगों के दिन
तेलंगाना में बड़ा हादसा: कोंडापोचम्मा जलाशय में डूबे 5 युवक, सीएम जताया दुख
कासगंज: पिछड़े व दलित समाज के महापुरुषों का अपमान करने वालों पर हो कार्रवाई