रुद्रपुर: बंटी-बबली की जोड़ी जानी जाती है रेशमा-रिफाकत की जोड़ी

रुद्रपुर: बंटी-बबली की जोड़ी जानी जाती है रेशमा-रिफाकत की जोड़ी

मनोज आर्या, रुद्रपुर, अमृत विचार। स्मैक की तस्करी में बंटी और बबली की जोड़ी को भी पीछे छोड़ते हुए स्मैक सौदागर रेशमा और रिफाकत ने उत्तराखंड और यूपी में स्मैक का आतंक मचा रखा है। जिसको लेकर यूपी और उत्तराखंड की पुलिस भी तंग आ चुकी है। दोनों ही दंपत्ति इतने शातिर हैं कि कभी भी खुद स्मैक की सप्लाई नहीं करते है और हमेशा नये युवाओं को प्रलोभन देकर स्मैक की सप्लाई करवाते है और पकड़े जाने पर फरार हो जाते हैं। अगर रेशमा के आपराधिक इतिहास की बात करें तो रेशमा पर ही 24 से अधिक मुकदमा एनडीपीएस केस दर्ज है। बावजूद रेशमा ने पुलिस को कब्जा नहीं दिया।

सीओ किच्छा ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि पुलभट्टा और बरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गए स्मैक तस्कर फईम खान ने बताया कि रेशमा मूलरूप से फतेहगंज पश्चिम बरेली की रहने वाली है। जहां वह फतेहगंज पश्चिम बरेली निवासी रिफाकत से प्यार करने लगी। इसके बाद दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। कुछ समय बाद दोनों ने मिलकर स्मैक का गोरखधंधा शुरू किया और पत्नी रेशमा को अल्ली खां मोहल्ला काशीपुर भेज दिया। जिसके बाद बंटी और बबली की जोड़ी ने स्मैक का साम्राज्य बनाना शुरू कर दिया।

देखते ही देखते रेशमा का पति रिफाकत पश्चिम बरेली से स्मैक की बड़ी खेप मुहैया कराता और रेशमा अपने नेटवर्क के माध्यम से यूपी और उत्तराखंड के बॉर्डर तक स्मैक की खेप पहुंचाने लगी। जिसके बाद दंपत्ति का नाम फतेहगंज और काशीपुर पुलिस के सामने आया। बताया जा रहा है कि महज रेशमा पर ही थाना टनकपुर, थाना काशीपुर, थाना जसपुर में 24 से अधिक एनडीपीएस के मुकदमे पंजीकृत हैं, जबकि पुलभट्टा पुलिस उसके पति रिफाकत के अपराधिक इतिहास को खंगालने में जुट गई है। 

आखिरकार कौन है स्मैक का खरीददार

रुद्रपुर। पुलभट्टा पुलिस द्वारा भारी मात्रा में स्मैक की तस्करी में पकड़े गए फईम खान ने पूछताछ में बताया कि रेशमा या उसका पति रिफाकत कभी भी स्मैक की खुद तस्करी नहीं करते हैं। यही कारण है कि रेशमा के कहने पर वह फतेहगंज जाते हैं और रिफाकत से स्मैक लेकर बॉर्डर पार करते हैं। बताया कि रेशमा के इशारे पर ही उसे सिरौलीकलां के शाहनवाज उर्फ मामु को खेप देनी थी। मगर गिरफ्तारी की भनक रेशमा को लग गई थी और उसने मैसेज कर मोबाइल बंद कर दिया। बताया कि जिले में ज्यादातर स्मैक की सप्लाई रेशमा के इशारे पर ही होती है।

जोड़ी तोड़ने के लिए गठित होगी टीम

रुद्रपुर। खुलासे के दौरान एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि स्मैक के बड़े अपराधी रेशमा और रिफाकत की जोड़ी तोड़ने के लिए जल्द ही पुलिस की एक टीम गठित की जाएगी। इसके बाद टीम दोनों की संपत्ति की जांच करेगी और उसके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के अलावा उसके नेटवर्क को चिह्नित करेगी। वहीं आपराधिक इतिहास खंगालने के बाद गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए एसएसपी ने सीओ सितारगंज को आदेशित भी किया है। 

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री