Bareilly: नोटिस पर नोटिस...फिर भी 221 करोड़ का भुगतान नहीं कर रहीं चीनी मिलें

बरेली, अमृत विचार। अधिकारियों के बार-बार नोटिस भेजने के बाद भी जिले की चार चीनी मिलें किसानों का गन्ने का 221 करोड़ रुपये का बकाया भुगतान नहीं कर रही हैं। जिला गन्ना अधिकारी के अलावा उपायुक्त गन्ना और डीएम भी कई बार नोटिस जारी कर रहे हैं। अब पेराई भी बंद हो गई।
जिले की पांच चीनी मिलों में फरीदपुर की द्वारिकेश मिल ने ही किसानों का शत प्रतिशत भुगतान किया है। इसके अलावा बहेड़ी की केसर मिल पर 18.3 करोड़, ओसवाल मिल पर 39 करोड़, सेमीखेडा मिल पर 15 करोड़ और मीरगंज की डीसीएम मिल पर छह करोड़ रुपये का बकाया है। इन चीनी मिलों को समय पर गन्ना मूल्य भुगतान करने के लिए नोटिस जारी करने के अलावा समीक्षा बैठक में भी अधिकारी जल्द भुगतान करने के निर्देश दे चुके हैं।
जिला गन्ना अधिकारी यशपाल सिंह ने बताया कि भुगतान कराने के लिए चीनी मिलों पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है ताकि समय पर भुगतान करें। मीरगंज की चीनी मिल ने सोमवार तक किसानों का शत प्रतिशत भुगतान करने का दावा किया है।