तेलंगाना: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पलवई श्रावंती ने दिया इस्तीफा

तेलंगाना: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पलवई श्रावंती ने दिया इस्तीफा

नलगोंडा। तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की वरिष्ठ नेता पलवई श्रवंती ने शनिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। श्रावंती ने कांग्रेस नेतृत्व को अपना इस्तीफा भेजा है। उन्होंने अपने चार पृष्ठ के पत्र में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) में शामिल होने की भी घोषणा की है।

उन्होंने इससे पहले पिछले मुनुगोडे उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था और तीसरे स्थान पर रही थी। हाल ही में भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए कोमाटिरेड्डी राजगोपाल रेड्डी को मुनुगोड़े सीट से टिकट दी गयी है।

ये भी पढ़ें - तेलंगाना विधानसभा चुनावों के लिए हुए 2,327 नामांकन दाखिल