तेलंगाना विधानसभा चुनावों के लिए हुए 2,327 नामांकन दाखिल

तेलंगाना विधानसभा चुनावों के लिए हुए 2,327 नामांकन दाखिल

हैदराबाद। तेलंगाना विधानसभा की 119 सीटों पर चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 10 नवंबर तक 2327 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास राज ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चुनाव अधिकारी 13 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच करेंगे जबकि 15 नवंबर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे।

ये भी पढ़ें - कांग्रेस के पूर्व मंत्री रामगोपाल बैरवा अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल

सभी निर्वाचन क्षेत्रों में 30 नवंबर को एक साथ् मतदान होंगे तथा तीन दिसंबर को मतगणना होगी। गौरतलब है कि इस चुनाव में तेलुगू देशम पार्टी और वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (वाईएसआरटीपी) ने मुकाबले से अपना नाम वापस ले लिया है। वाईएसआरटीपी ने आधिकारिक तौर पर कांग्रेस का समर्थन किया है।

कांग्रेस के साथ गठबंधन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कोठागुडेम से चुनाव लड़ रही है, जबकि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस उम्मीदवारों ने 118 सीटों पर नामांकन दाखिल किया, और एक सीट भाकपा को दी है, जबकि भाजपा उम्मीदवारों ने 111 सीटों पर नामांकन दाखिल किया और आठ सीटें जनसेना को दी है। राज्य में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सभी 119 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

पिछले चुनावों की तुलना में कांग्रेस को इसबार बगावत का खतरा कम हुआ है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी कामारेड्डी में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं जबकि भाजपा नेता एटाला राजेंद्र गजवेल में चुनाव लड़ रहे हैं। श्री रेवंत रेड्डी ने कामारेड्डी में अंतिम समय में अपना नामांकन दाखिल किया है।

ये भी पढ़ें - असम तृणमूल कांग्रेस के मीडिया प्रमुख दिलीप शर्मा होंगे भाजपा में शामिल

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा