बरेली: चौबारी मेला 23 से होगा शुरू, 17 तक होंगे आवेदन

बरेली: चौबारी मेला 23 से होगा शुरू, 17 तक होंगे आवेदन

बरेली, अमृत विचार : रामगंगा चौबारी मेला 23 से 30 नवंबर तक लगेगा। इस मेले में शामिल होने के लिए लोगों को 17 नवंबर 12 बजे तक आवेदन करना होगा। एसडीएम सदर एवं मेला मजिस्ट्रेट रत्निका श्रीवास्तव ने बताया कि मेले का प्रबंधन चौबारी के व्यक्तियों की ओर से प्रबंध कमेटी गठित करके किया जाता है।

कमेटी के आयोजन और प्रबंधन में शामिल होने के लिए इच्छुक लोग आवेदन कर सकते हैं। आवेदनों के बाद नियमानुसार ही प्रबंध समिति का गठन किया जाएगा। कहा कि प्रबंधन समिति को मेला संबंधी सभी धनराशि तत्काल जमा करनी होगी। अधिक जानकारी के लिए नायब तहसीलदार चौबारी, तहसीलदार सदर और एसडीएम सदर से भी संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें - बरेली: दिवाली पर नियमित ट्रेनों से बेहतर स्पेशल ट्रेनों में सफर करना, स्पेशल ट्रेनों के सामान्य कोचों में अब भी गुंजाइश