रोने की आवाज सुनकर मौके पर देखा तो मिली नवजात बच्ची, जन्म के बाद बोरे में फेंककर चला गया था कोई

रोने की आवाज सुनकर मौके पर देखा तो मिली नवजात बच्ची, जन्म के बाद बोरे में फेंककर चला गया था कोई

मोतीपुर, बहराइच। जिले के तमोलिनपुरवा गांव में शुक्रवार को किसी महिला द्वारा शौचालय के पास नवजात बच्ची को फेंक दिया गया। इसके बाद उसे बोरे से ढक दिया। कुछ देर बाद उसके रोने की आवाज सुनकर लोग पहुंचे। सभासद के प्रयास से उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है। 

मोतीपुर थाना क्षेत्र के मिहीपुरवा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 15 तमोलिनपुरवा निवासी मंगल धोबी के यहां शौचालय के पास शुक्रवार दोपहर में किसी अज्ञात महिला ने नवजात शिशु को जन्म देकर नवजात बच्ची को जैकेट में लपेटकर लावारिस हालत में रखकर उसके ऊपर कोयले की बोरी डालकर चली गई।

जिसकी भनक परिवार वालों को या आसपास के लोगों को नहीं लग पाई। कुछ घंटे बाद बच्ची के रोने की आवाज सुनकर परिवार वालों ने पास जाकर देखा तो बोरी के नीचे नवजात बच्ची स्वस्थ अवस्था में रोती नजर आई। जिसकी सूचना नगर वासियों ने अपने वार्ड के सभासद राजेश चौरसिया को दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सभासद ने बच्ची को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर में ले जाकर भर्ती कराया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकों द्वारा बच्ची का इलाज किया गया। बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है।

यह भी पढ़ें: बारूद के ढेर में बैठीं यमुना नगर की कई बस्तियां, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, प्रशासन बेखबर!