World Cup 2023 : अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला
अहमदाबाद। अफगानिस्तान ने शुक्रवार को आईसीसी विश्वकप के 42वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज यहां दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने उछाला सिक्का और हशमतुल्लाह शहीदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
Hashmatullah Shahidi won the toss and elected to bat first in Ahmedabad 🏏#CWC23 | #SAvAFG 📝: https://t.co/295T8y3zFn pic.twitter.com/TDvpk44H9I
— ICC (@ICC) November 10, 2023
अफगानिस्तान की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। शहीदी ने कहा कि पिच दूसरी पारी में स्पिनर्स को मदद कर सकती है और इसलिए वह पहले बल्लेबाजी करना चाहते हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने टीम में दो बदलाव किए गए हैं। शम्सी और यानसन की जगह गोराल्ड कोएत्जी और एंडिले फेहलुकवायो को आज की एकादश में शामिल किया हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रसी वान डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा और गेराल्ड कोएत्जी।
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, इकराम अलीखिल, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी और नवीन-उल-हक।
ये भी पढ़ें : विराट कोहली की मानसिक मजबूती उसे बाकी खिलाड़ियों से अलग करती है, विवियन रिचर्ड्स ने की तारीफ