Dhanteras 2023 : लखनऊ में कई जगह किया गया रूट डायवर्जन, शॉपिंग जाने से पहले पढ़ें ये खबर

लखनऊ, अमृत विचार। दीपावली त्यौहार से पहले आज धनतेरस है। बाजारों में अधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस विभाग की ओर से 15 नवंबर तक रूट डायवर्जन लागू किया गया है। ऐसे में आपके लिए जानना जरूरी है किधर आसानी से निकाल सकते हैं और किधर से नहीं। डीसीपी ट्रैफिक ह्रदेश कुमार ने बताया बाजार में बढ़ाने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए यह रूट डायवर्जन किया गया है। फोर व्हीलर वालों को भी चेतावनी जारी की गई है कि वह अपनी गाड़ियां निर्धारित पार्किंग में ही खड़ी करें। उन्होंने कहा मनमानी करने वालों पर निगरानी के लिए ट्रैफिक सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई है।
हजरतगंज क्षेत्र में इस तरह हुआ परिवर्तन
लीला सिनेमा रोड से बैंक ऑफ इण्डिया तिराहे से बाएं अल्का तिराहा से बाएं हजरतगंज की तरफ नहीं जा सकेंगे। यह वाहन बैंक ऑफ इण्डिया तिराहा से दाहिने डनलप तिराहे से सहारा मॉल की तरफ से जा सकेंगे। सप्रू मार्ग से डनलप तिराहा से बाएं बैंक ऑफ इण्डिया होते हुए हजरतगंज एवं दाहिने सहारा मॉल होते हुए शाहजनफ रोड होते हुए जा सकेंगे। वहीं दूसरी ओर चारबाग से आने वाले वाहन अटल चौक से बाएं मेफेयर तिराहा, अल्का तिराहा की तरफ जा सकेंगे, परन्तु कोई भी वाहन अटल चौक से डीएम आवास के बीच नहीं रुकेगा ।
गोमतीनगर में हुआ इस तरह परिवर्तन
हुसड़िया चौराहे से पत्रकारपुरम चौराहे की तरफ सामान्य यातायात बंद रहेगा। यह यातायात हुसड़िया चौराहे से सीधे दयाल पैराडाइज चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। नीलकण्ठ मोड़ आर्यन रेस्टोरेंट तक कोई वाहन बाजार में नहीं जा सकेगा। इसी प्रकार आर्यन रेस्टोरेंट से नीलकण्ठ की तरफ कोई वाहन नहीं जा सकेगा। इसी तरह से मनोज पांडेय चौराहे से बाएं पत्रकारपुरम की तरफ नहीं जा सकेंगे। यह वाहन दयाल पैराडाइज चौराहे से होकर जाएंगे।
पॉलिटेक्निक की तरफ से इस तरह हुआ है परिवर्तन
पॉलीटेक्निक चौराहे से भूतनाथ मार्केट की तरफ जाने वाला सामान्य यातायात भूतनाथ तिराहे से दाहिने मुड़कर नहीं जा सकेगा। ये वाहन भूतनाथ तिराहे से सीधे लेखराज मार्केट चौराहा से दाहिने नीलगिरी चौराहे से दाहिने होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
चौक में इस तरह से जा सकेंगे वाहन
चौक क्षेत्र में हैदरगंज/सआदतगंज की ओर से आने वाले ऑटो-टेम्पो नक्खास तिराहा से नादान महल रोड होकर यहियागंज, रकाबगंज, पुल होकर अमीनाबाद की ओर नहीं जाएंगे। यह वाहन नक्खास तिराहा से मेडिकल कॉलेज चौराहा, शाहमीना तिराहा होकर जा सकेंगे।
अमीनाबाद में ट्रैफिक सिपाहियों की संख्या बढ़ी
डीसीपी ने बताया दीपावली पर्व के मौके पर अमीनाबाद बाजार में काफी भीड़ रहती है इसको देखते हुए ट्रैफिक सिपाहियों की संख्या बढ़ाई गई है। लोगों से भी अपील की गई है कि वह अपने वाहन पार्किंग में ही खड़े करें अगर सड़क पर वाहन खड़े पाए जाएंगे तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि यहां पर चार पहिया वाहनों के आने पर रोक लगाई गई है।
ये भी पढ़ें -लखनऊ : देश-विदेश में करें 20 किलो तक पार्सल, डाक विभाग दे रहा सुविधा