बरेलीः ढूंढे से नहीं मिल रहे दूल्हा-दुल्हन, मुख्यमंत्री विवाह योजना में लक्ष्य के सापेक्ष महज 34 फीसदी आए आवेदन

सामूहिक की संभावित तारीख में सिर्फ 14 दिन शेष, कैसे पूरा होगा लक्ष्य

बरेलीः ढूंढे से नहीं मिल रहे दूल्हा-दुल्हन, मुख्यमंत्री विवाह योजना में लक्ष्य के सापेक्ष महज 34 फीसदी आए आवेदन

बरेली, अमृत विचार : मुख्यमंत्री सामूहिक योजना के तहत होने वाली शादियों के लिए लोगों ने आवेदन करने शुरू कर दिए हैं, लेकिन लक्ष्य के अनुसार आवेदनों की संख्या बेहद कम है। संभावित तारीख में सिर्फ 14 दिन शेष हैं। ऐसे में लक्ष्य को पूरा करना किसी चुनौती से कम नहीं है। आंकड़ों के अनुसार लक्ष्य के सापेक्ष अब तक महज 34 फीसदी आवेदन हैं।

इस बार शासन की ओर से 2069 जोड़ों की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी कराने का लक्ष्य दिया गया है। लक्ष्य मिलने के बाद समाज कल्याण विभाग ने इसको लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। बताते हैं कि डीएम रविंद्र कुमार ने कार्यक्रम एक ही स्थान पर एक ही दिन करने के आदेश जिम्मेदारों को दिए हैं।

अभी सामूहिक विवाह कराने के लिए 23 नवंबर की तारीख संभावित मानी जा रही है, लेकिन अभी अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। जिले भर से वेबसाइट पर किए गए ऑनलाइन आवेदनों की संख्या गुरुवार को 714 थी। ऐसे में संभावित तारीख में लक्ष्य के आवेदन हो पाते हैं या नहीं, इस पर भी अभी संशय है।

भदपुरा ब्लॉक से किए गए दो आवेदनों को अलग-अलग वजहों से निरस्त किया गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा ने बताया कि योजना के तहत सामूहिक शादियां कराने की तैयारियां चल रही हैं। सत्यापन में गड़बड़ियां मिलने पर आवेदन निरस्त किए जाते हैं।

ये भी पढ़ें - बरेलीः तीन सौ बेड अस्पताल की सुरक्षा पर सवाल, फिर चोरी

ताजा समाचार

शेर, चीता, टाइगर को खिलाई गई विटामिन की गोलियां, चिंपांजी ने ओढ़ा कंबल
कानपुर में वसूली के आरोप में कथित पत्रकारों पर FIR: पीड़ित ने कहा- अगर नहीं हुई कार्रवाई तो आत्महत्या कर लूंगा
रॉबिन उथप्पा का बड़ा दावा-विराट कोहली ने समाप्त किया युवराज सिंह का करियर!
चित्रकूट में चकबंदी लेखपाल निलंबित, एक का रोका गया वेतन: जिलाधिकारी ने कामों में लापरवाही पर जताई नाराजगी
कानपुर में नौकरी का झांसा देकर दो युवकों ने युवती की लूटी आबरू: सूनसान जगह पर ले जाकर की वारदात, विरोध करने पर हाथ-पैर बांध कर पीटा
Good News: मात्र 9 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन, CM योगी ने की 'मां की रसोई' का उद्घाटन, गुणवत्ता और स्वच्छता की तरीफ भी की