बरेलीः डॉक्टरों और स्टाफ ने मांगी दिवाली पर छुट्टी, जिला अस्पताल में संकट

सीएमओ से तीन दिन के लिए गैर हिंदू डॉक्टर की मांग की

बरेलीः डॉक्टरों और स्टाफ ने मांगी दिवाली पर छुट्टी, जिला अस्पताल में संकट

बरेली, अमृत विचार : दिवाली पर सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का संकट गहरा सकता है। दरअसल, जिला अस्पताल में तैनात दूसरे जिलों में रहने वाले डॉक्टरों के साथ काफी स्टाफ ने भी छुट्टी के लिए आवेदन किया है। इसके बाद जिला अस्पताल और महिला अस्पताल के सीएमएस सीएमओ को पत्र लिखकर दिवाली की छुट्टियों के दौरान गैर हिंदू डॉक्टर उपलब्ध कराने की मांग की है।

ये भी पढ़ें - बरेली: कुल की रस्म के साथ 6 दिवसीय उर्स का समापन, हजारों की संख्या में जायरीन हुए शामिल

दिवाली पर शुक्रवार से रविवार तक अवकाश है। हालांकि सरकारी अस्पतालों में इस बीच शुक्रवार को पूरे दिन और शनिवार को आधे दिन की ओपीडी रहेगी लेकिन दिवाली पर घर जाने के लिए छुट्टी की मांग करने वाले डॉक्टरों और स्टाफ ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मुश्किल में डाल दिया है।

डॉक्टरों और कर्मचारियों की छुट्टी तो अभी मंजूर नहीं की गई है लेकिन जिला महिला अस्पताल के सीएमएस ने सीएमओ से तीन दिन के लिए गैर हिंदू स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ की मांग की है।

सीएमओ ने इसके बाद एक डॉक्टर को तीन दिन दिन के लिए महिला अस्पताल को उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। उधर, जिला अस्पताल में कुछ राहत इसलिए है क्योंकि करीब 20 फीसदी मरीज डिस्चार्ज होकर घर चले गए हैं। मौसम बदलने से बुखार का प्रकोप भी कुछ हल्का हो गया है।

ये भी पढ़ें - बरेली: IG ऑफिस से चंद कदमों की दूरी पर दिनदहाड़े लूट, वारदात से फैली दहशत