रायबरेली कलेक्ट्रेट पर एबीवीपी ने किया प्रदर्शन, अभय हत्याकांड के आरोपियों पर कार्रवाई की उठाई मांग 

23 अक्टूबर को किशोर की पीट-पीटकर हुई थी हत्या

रायबरेली कलेक्ट्रेट पर एबीवीपी ने किया प्रदर्शन, अभय हत्याकांड के आरोपियों पर कार्रवाई की उठाई मांग 

रायबरेली, अमृत विचार। डीह थाना क्षेत्र के टेकारी दांदू में नवरात्रि के दौरान किशोर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। इसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने सोमवार को पीड़ित परिवार के साथ शहर में कैंडल मार्च निकालकर पुलिस पर दबंगों का साथ देने का आरोप लगाया। वहीं गुरुवार को फिर प्रदर्शन किया। मांग की गई कि शव को कब्र से निकालकर उसका पोस्टमार्टम कराया जाए तथा आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। मामले को लेकर प्रमुख सचिव गृह को शिकायती पत्र भेजा गया है।

डीह थाना क्षेत्र के टेकारी दांदू में 23 अक्टूबर को गांव निवासी अखिलेश्वर का पुत्र अभय श्रीवास्तव (15) दुर्गा पूजा देखने के लिए मेड़ई गांव गया था। अखिलेश्वर का आरोप है कि इस दौरान शिवम गौड़, अंशू यादव, मोहित पाल, मनोज यादव और सुरेश यादव ने अभय को पंडाल से बाहर बुलाकर लाठी-सरिया से जमकर पीटा। लहुलुहान अवस्था में अभय घर आया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस को तहरीर दी गई लेकिन अभी तक पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। साथ ही आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित अखिलेश्वर का कहना है कि अभय का शव निकाला जाए तथा उसका पोस्टमार्टम हो और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। 

गुरुवार को एबीवीपी के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। साथ ही डीह थाना की पुलिस को कठघरे में खड़ा किया। आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों के साथ मिली हुई है। इसी कारण तहरीर देने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई। वहीं पीड़ित परिवार को आरोपी लगातार धमकी दे रहे हैं जिस पर परिवार द्वारा पुलिस से सुरक्षा मांगी गई है लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई करना जरूरी नहीं समझा है।

ये भी पढ़ें -बहराइच : नाबालिग के साथ दुष्कर्म के दोषी को बीस वर्ष का सश्रम कारावास, देना होगा अर्थदंड