रामपुर : धमोरा में हाईवे किनारे मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

गाजियाबाद से बरेली के लिए निकला था युवक, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, युवक की शिनाख्त गाजियाबाद निवासी पवन के रूप में हुई

रामपुर : धमोरा में हाईवे किनारे मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

रामपुर, अमृत विचार। शहजादनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह हाईवे किनारे युवक का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की शिनाख्त गाजियाबाद जिले के कविनगर निवासी पवन के रूप में हुई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
       
घटना थाना क्षेत्र के हाईवे स्थित धमोरा बाईपास के किनारे मंगलवार तड़के की है। गांव के कुछ लोग जब रोड पर घूमने निकले तो हाईवे किनारे आबादी क्षेत्र में एक शव पड़े होने की आहट हुई तो एक-एक कर मौके पर भीड़ एकत्र होने लगी। जिसके बाद शव मिलने की सूचना धमोरा चौकी पुलिस को दी। उसके बाद चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल नवीन अपने साथियों को लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करानी शुरू कर दी, तो युवक की जेब से मिली आईडी के आधार पर युवक की शिनाख्त पवन (30) पुत्र भरत सिंह गाजियाबाद जिले के थाना कविनगर निवासी के रूप में हुई। मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पवन के परिजन गाजियाबाद से रामपुर के लिए दौड़ पड़े।

कहीं नशा सुंघाकर लूट तो नही हुई?
जिस तरह से हाईवे किनारे युवक का शव मिला है। उससे ऐसा लगता है कि युवक को बस में पहले नशा सुंघाया गया है। उसके बाद आरोपी लोग उसको बस में ही छोड़कर फरार हो गए। चालक परिचालक उसको सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए। पुलिस इस पहलू पर भी गंभीरता से जांच कर रही है।

धमोरा कस्बा में एक युवक का शव मिला था। जेब से कुछ आईडी मिली, जिसके आधार पर शिनाख्त हुई। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को अवगत करा दिया। वह दोपहर को अस्पताल पहुंच गए थे। जहां उन्होंने बताया कि पवन बरेली जाने के लिए निकलता था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का पता चल सकेगा।

ये भी पढ़ें:- Pakistan: PML-N और MQM-P का मिलकर लड़ेंगे आम चुनाव, प्रतिनिधिमंडल ने किया एलान