हरदोई में बड़ी घटना - निर्वस्त्र वीडियो वायरल होने पर महिला ने किया सुसाइड का प्रयास

शाहाबाद/ हरदोई, अमृत विचार। वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर लगातार दुष्कर्म करने वालों ने पीड़िता की मिन्नतें करने के बाद भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद महिला ने अपने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया। उसे आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत चिंताजनक होने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया है। आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया।
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले के रहने वाली विवाहिता के अनुसार उसका पति ई रिक्शा चलाता है। पांच माह पूर्व उसका पति जब ई रिक्शा चलाने चला गया तो पड़ोस का रहने वाला हरि राम पुत्र तुलसीराम, राजवीर पुत्र हरिराम व प्रमोद पुत्र परमेश्वर अपने एक अज्ञात साथी के साथ दरवाजा खुला देखकर उसके घर में घुस आए। महिला का मुंह दबाकर उसे बेड पर गिरा दिया और उसे निर्वस्त्र करके प्रमोद के मोबाइल से उसका वीडियो बना लिया। वीडियो बनाने के वक्त हरिराम बंदूक तथा राजवीर और उसका अज्ञात साथी तमंचा ताने खड़े रहे। तत्पश्चात प्रमोद ने उसके साथ जबरिया दुष्कर्म किया। उसके बाद सभी लोग वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी देकर चले गए।
महिला के अनुसार उसके बाद अक्सर प्रमोद, राजवीर, हरिराम उसे अपने बताए हुए स्थान पर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म करते रहे। जब राजवीर का भाई हजारी अपनी पुत्री की पैदाइश पर छुट्टी लेकर घर आया तो राजवीर और प्रमोद उसे बुला कर ले गए, फिर तीनों ने उसके साथ बारी बारी दुष्कर्म किया। हरिराम लगातार मुझे मेरे पति से जमीन अपने नाम करवाने की धमकी दे रहा था। बकौल महिला 18 सितंबर 2023 को वह मंदिर में पूजा करने जा रही थी, उसी समय हरिराम ने उसकी थाली फेंक दी और गाली गलौज किया जिसकी लिखित शिकायत उसने कोतवाली में की। उसके लिए हरिराम लगातार समझौते का दबाव बना रहा था।
20 सितंबर को हरिराम ने उसे अपनी दुकानों के पास समझौते के लिए बुलाया और जब वह गई तो वहां पर हरिराम ने अपनी दुकानों के पीछे ले जाकर अप्राकृतिक दुष्कर्म किया। उसके बाद राजवीर और प्रमोद ने भी दुष्कर्म किया। फिर भी मेरे पति द्वारा जमीन हरिराम के नाम करने से नाराज हरिराम ने मेरा नग्न वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। महिला ने बताया उसकी अंतिम इच्छा है कि आरोपियों के खिलाफ घटना की दर्ज की जाए। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
मेडिकल कालेज पहुंचे एसपी ने लिए बयान
एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी मेडिकल कालेज में भर्ती कराई गई उस महिला से पूछताछ करने पहुंचे जिसने आत्महत्या करने की कोशिश करते हुए फांसी लगा ली थी। एसपी श्री गोस्वामी तकरीबन 25 से 30 मिनट तक उसके पास रुके और उससे पूछताछ की। एसपी ने कहा कि उसे पहले ही पुलिस से शिकायत करनी चाहिए थी,इस पर महिला ने जवाब दिया कि आरोपी उसे लगातार धमका रहे थे,उनकी नीच हरकतों से वह इतना शर्मसार हो चुकी थी कि इसके अलावा उसके पास कोई और रास्ता नहीं बचा था। एसपी श्री गोस्वामी ने बताया कि उन्होंने केस दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं। इसके अलावा सारे मामले की गहराई से जांच-पड़ताल की जा रही है।
ज़मीनी रंजिश होने की बात आ रही है सामने
जिस महिला ने अश्लील वीडियो बना कर गैंगरेप किए जाने से ऊब कर आत्महत्या करने की कोशिश की,उस महिला और जिन पर आरोप लगाया गया,उन दोनों के बीच ज़मीन की रंजिश होने की बात सामने आ रही है। ऐसा भी बताया गया है कि जिस ज़मीन पर दोनों के बीच झगड़ा चल रहा है,वह बड़ी कीमती है।हालांकि पुलिस भी कुछ ऐसा ही इशारा कर रही है। लेकिन उसका कहना है कि मामले से हर एक पहलू से छानबीन की जा रही है। लेकिन उससे पहले अश्लील वीडियो की क्या कहानी है,उसका पता लगाया जाना काफी ज़रूरी है।
ये भी पढ़ें -गौतमबुद्ध नगर : बलात्कार के दो मामलों में पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार