यात्रियों को मिलेगी राहत, बरेली रीजन को जल्द मिलेंगी 62 नई रोडवेज बसें
नोडल अधिकारी ने किया सेटेलाइट बस अड्डे का निरीक्षण, देखीं व्यवस्थाएं

फोटो- नोडल अधिकारी ने किया सेटेलाइट बस अड्डे का निरीक्षण।
बरेली, अमृत विचार। बरेली रीजन के नोडल अधिकारी एवं महाप्रबंधक (टेक्नीकल) अजीत सिंह ने रविवार को सेटेलाइट बस अड्डे का निरीक्षण किया। यात्रियों की दी जाने वाली सुविधा के बारे में जानकारी ली। नोडल अधिकारी ने कहा कि जल्द बरेली रीजन को बीएस-6 माॅडल 62 नई बसें मुहैया कराई जाएंगी। बसों की उपलब्धता के साथ संचालन कराया जाएगा। उन्होंने समीक्षा बैठक में राजस्व के मामले में बदायूं डिपो की खराब स्थिति पर एआरएम की फटकार लगाई।
उन्होंने आरएम दीपक चौधरी, सेवा प्रबधंक धनजी राम, एआरएम बरेली डिपो, संजीव श्रीवास्तव, एआरएम रुहेलखंड डिपो अरुण कुमार वाजपेयी, एआरएम बदायूं डिपो डीके चौबे और एआरएम पीलीभीत डिपो के साथ समीक्षा बैठक की।
नोडल अधिकारी ने कहा कि दिवाली से पहले सभी बसों की मरम्मत कराकर सड़क पर उतार दिया जाए। बदायूं डिपो की स्थिति खराब होने पर नोडल अफसर ने वहां के एआरएम को चेतावनी दी। कहा कि अगर अब सुधार नहीं हुआ तो कार्रवाई की जाएगी। बोले-जल्द चालक और परिचालकों की भर्ती की जाएगी। उन्होंने क्षेत्रीय वर्कशाप में बसों के मेंटीनेंस के बारे में पूछा। बस अड्डे पर भी साफ सफाई रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
यह भी पढ़ें- बरेली: शराब के नशे में यात्री ने चंडीगढ़ एक्सप्रेस में किशोरी से की छेड़छाड़, रिपोर्ट दर्ज