बरेली: शराब के नशे में यात्री ने चंडीगढ़ एक्सप्रेस में किशोरी से की छेड़छाड़, रिपोर्ट दर्ज
DEMO IMAGE
बरेली, अमृत विचार। चंडीगढ़ सुपर फास्ट एक्सप्रेस में परिवार के साथ यात्रा कर रही किशोरी के साथ शराब के नशे में यात्री ने छेड़छाड़ कर दी। किशोरी के परिजनों ने आरोपी को पकड़कर ट्रेन में चल रहे पुलिस दल के हवाले कर दिया। शिकायत पर जीआरपी ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- बरेली: जिला महिला अस्पताल में डेढ़ साल से लिफ्ट खराब, मरीज खा रहे हिचकोले
पंजाब के मोहाली शहर के एक व्यक्ति ने जीआरपी थाने में दी तहरीर में बताया कि वह परिवार के साथ 4 नवंबर को लखनऊ से चंडीगढ़ सुपर फास्ट एक्सप्रेस से घर जा रहे थे। उनकी 17 साल की बेटी ऊपर बर्थ पर सो रही थी, जबकि उनकी बेटी के सीट के सामने दूसरा यात्री सो रहा था।
आरोप है कि बरेली के पास शराब के नशे में युवक उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करने लगा। जिसके बाद सीट बदल दी। रामपुर के पास युवक ने फिर से छेड़छाड़ शुरू कर दी। इस पर आरोपी को ट्रेन में चल रहे पुलिस दल के हवाले कर दिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जंगबहादुर निवासी हरदोई बताया है। वह खुद को फौजी भी बता रहा था। जीआरपी आरोपी के बारे में जानकारी जुटा रही है।
यह भी पढ़ें- बरेली: स्वास्थ्य मेलों में भी बुखार के मरीजों की भरमार, ज्यादातर में डेंगू के लक्षण
