हल्द्वानी: समाज कल्याण विभाग के 9 अधिकारियों का वेतन रोका

हल्द्वानी, अमृत विचार। सीडीओ नैनीताल डॉ. संदीप तिवारी ने पेंशनर्स का सत्यापन पूरा न होने पर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने समाज कल्याण विभाग के नौ अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश देते हुए अधिकारियों को सत्यापन कार्य जिम्मेदारी से करने के निर्देश दिये हैं।
शनिवार को जारी आदेश में सीडीओ ने दो सहायक समेत सात प्रभारी सहायक समाज कल्याण अधिकारियों के वेतन पर रोक लगाई है। सीडीओ ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार हर वित्तीय वर्ष के प्रारंभ में समाज कल्याण विभाग को संचालित योजनाओं से संबंधित लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन करना होता है।
लेकिन वर्तमान में न तो सत्यापन प्रक्रिया पूरी हो पाई थी और न ही लाभार्थियों की जानकारी संबंधी दस्तावेज जिला मुख्यालय में पहुंच पा रहे थे। कई पेंशनर्स को पेंशन न मिलने तथा अपात्रों के लाभान्वित होने की शिकायतें मिल रही थीं। इसको लेकर अधिकारियों के वेतन पर रोक लगाई गई है। उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द पेंशनर्स का सत्यापन कर दस्तावेज मुख्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही अधिकारियों के सत्यापन कार्य की पुन: समीक्षा की जायेगी। अगर कोई भी खामी मिली पर कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।