हल्द्वानी: वेतन व महंगाई भत्ते का भुगतान न होने पर ईई को दिया पत्र

हल्द्वानी: वेतन व महंगाई भत्ते का भुगतान न होने पर ईई को दिया पत्र

हल्द्वानी, अमृत विचार। जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ ने 2 माह का वेतन व 6 माह के महंगाई भत्ते का भुगतान नहीं किये जाने पर नाराजगी जताई है। संघ ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता (ईई) रविशंकर लौशाली को पत्र देकर समस्या से अवगत कराया है।

संघ के शाखा सचिव गिरीश चंद्र ने बताया कि हल्द्वानी में कार्यरत आऊटसोर्स श्रमिकों को सितंबर व अक्टूबर का वेतन और अप्रैल से सितंबर तक 6 माह का महंगाई भत्ते का भुगतान नहीं किया गया है। अध्यक्ष गोविंद आर्या ने  दीपावली से पहले श्रमिकों को भुगतान करने का अनुरोध किया है। कहा कि दीपावली से पहले भुगतान न करने पर संगठन अग्रिम कार्यवाही के लिये बाध्य होगा। जिसकी जिम्मेदारी विभाग व संबंधित फर्म की होगी। इस मौके पर श्याम सिंह, जगदीश भंडारी, पूरन चंद्र, महेश चंद्र आदि उपस्थित रहे।