मुरादाबाद: जन साधारण व दून एक्सप्रेस समेत 9 ट्रेन विलंबित, स्टेशन पर घंटों करना पड़ रहा इंतजार
त्योहारी सीजन में आए दिन ट्रेनों के लेट होने से परेशान हो रहे यात्री

मुरादाबाद, अमृत विचार। त्योहारी सीजन में प्रमुख ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को जन साधारण एक्सप्रेस समेत 9 ट्रेनें विलंबित रहीं। जिसकी वजह से यात्रियों को स्टेशन पर घंटों इंतजार करना पड़ा। आए दिन ट्रेन लेट हो रही हैं।
दिवाली और छठ पूजा का त्योहार मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग घरों को लौट रहे हैं। ऐसे में एक तो उन्हें बिहार और पूर्व दिशा की ओर जाने वाली ट्रेनों में आरक्षित सीट नहीं मिल रही, दूसरे ट्रेनों की लेटलतीफ से भी वह परेशान हैं। ट्रेनों के देरी से चलने की वजह से यात्रियों को काफी समय लग रहा है। ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ रही है। जिसकी वजह से सैकड़ों यात्रियों का सफर प्रभावित हो रहा है।
अभी मौसम में भी इतनी ठंडक नहीं है, जिससे कोहरे की स्थिति बने और ट्रेनें विलंबित हों। लेकिन, इसके बावजूद भी ट्रेनें लेट हो रही हैं। हालांकि ट्रेन लेट होने की शिकायत यात्री रेलवे के टोल फ्री नंबर पर भी करते हैं, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं मिल पाता। शुक्रवार को जन साधारण एक्सप्रेस 5 घंटा 45 मिनट, हावड़ा-देहरादून (दून) एक्सप्रेस 2 घंटा 14 मिनट, जम्मूतवी एक्सप्रेस 1 घंटा 15 मिनट, बेगमपुरा एक्सप्रेस 30 मिनट, ऋषिकेश इंटरसिटी एक्सप्रेस 1 घंटा 19 मिनट, अवध असम एक्सप्रेस 40 मिनट, जयनगर क्लोन स्पेशल एक्सप्रेस 2 घंटा 13 मिनट एवं शहीद एक्सप्रेस 35 मिनट देरी से पहुंची।
त्योहार के समय पर ट्रेनों के देरी से चलने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आने वाले दिनों में यात्रियों की संख्या में और इजाफा होगा। उन लोगों को ज्यादा दिक्कत होती है, जो समय से ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पहुंच जाते हैं और पूछताछ केंद्र पर पता चलता है कि ट्रेन लेट है। ऐसे में यात्रियों को स्टेशन पर ही घंटों इंतजार करना पड़ता है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि जो ट्रेन लेट चल रही हैं, उनको समय से चलाने के लिए टीम काम कर रही है। जिससे त्योहार पर यात्रियों को कोई दिक्कत न हो।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: स्टाफ ने धक्के देकर बाहर निकाला फिर डंडों से मारा, मंचूरियन पर हुआ बवाल